Responsive Ad

नुसरत भरूचा एशियाई कंटेंट अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए हुई नॉमिनेट

मुंबई। नुसरत भरूचा ने साल 2006 में फिल्म 'जय संतोषी माँ' से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से अब तक उन्होंने अपने करियर में बहुत सी अच्छी पर्फॉर्मन्सेस दी है। उनकी आखिरी फिल्म 'अजीब दास्तान' जिसमे उन्होंने मीनल का किरदार निभाया, उस फिल्म के लिए उन्हें एशियाई कंटेंट अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है। 

यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में एक भी चाय की दुकान नहीं है, दूध बेचना पाप...

नुसरत ने यह खबर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, "मैं बहुत खुश हूँ की बुसान फिल्म फेस्टिवल ने अपने तीसरे एशिया कंटेंट अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ अपना नाम अलग अलग देश की ता;टैलेंटेड अभिनेत्रियों के साथ देखते हुए। अजीब दास्तान फिल्म का सफर दिन पर दिन और मीठा होता जा रहा है। रिपोस्टेड dharmaticent #अजीब दास्तान ने एक अलग टर्न लिया है क्यूंकि फिल्म में उन्दा [परफॉरमेंस देने वाली नुसरत भरूचा को एशियाई कंटेंट अवार्ड 2021 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है। “

अजीब दास्तान एक अंथोलॉजी फिल्म है जिसमे चार छोटी फिल्में है।नुसरत राज मेहता की फिल्म 'खिलौना' में नजर आयी थी जिसमें उन्होंने मीनल का किरदार निभाया। फिल्म में उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी नजर आये। 

यह खबर भी पढ़ें: सावन में दिख जाए नीलकंठ पक्षी तो खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत

तीसरे एशियाई कंटेंट अवार्ड्स को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इस साल यह अवार्ड शो 7 अक्टूबर को विर्चुली और इन पर्सन हो रहा है। नुसरत के साथ अली फजल को उनकी फिल्म 'रे' के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला है। 

वर्कफ्रंट पर, नुसरत के पास काफी फिल्में है। वह विशाल फुरिया की  फिल्म ' छोरी', निखिल नागेश भट्ट की फिल्म 'हुड़दंग', अभिषेक शर्मा की फिल्म 'रामसेतु' और जय बसंतु सिंह की फिल्म 'जनहित में जारी' में नजर आएंगी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3F2kHUF
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments