Responsive Ad

ज़रीन को 'मिडडे शोबिज अवार्ड 2021' में उनकी फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' के लिए मिला पावर हाउस परफ़ॉर्मर अवार्ड

मुंबई। ज़रीन खान ने साल 2010 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनका डेब्यू किसी सपने से कम नहीं था क्योंकि अपनी पहली ही फिल्म वीर में वह सलमान खान के साथ नजर आयी थी। पिछले 11 सालो में ज़रीन ने अपने काम के जरिये अपने फैंस को हमेशा एंटरटेन किया है। अब उन्हें उनकी फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' के लिए मिड डे शोबिज अवार्ड 2021 में 'पावर हाउस परफ़ॉर्मर अवार्ड' से नवाजा गया है। 

ज़रीन ने अपने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की और लिखा, "मिड डे शोबिज अवार्ड 2021: मैं अपनी फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' के लिए पावरहाउस परफ़ॉर्मर अवार्ड पाकर बहुत भावुक हूँ। मिड डे इंडिया आपका धन्यवाद मेरे काम को सराहने के लिए ,इस से मुझे रिस्क लेने की और अपने काम के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए मोटिवेशन मिली है। "

यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी

हम भी अकेले, तुम भी अकेले को हरीश व्यास ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को फर्स्ट रे फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अंशुमन झा और ज़रीन खान लीड रोल में नजर आये। उनके साथ साथ फिल्म में रवि खानविलकर, गुरफतेह पीरजादा और नितिन शर्मा सपोर्टिंग रोल में नजर आये। फिल्म की कहानी एक गे आदमी और लेस्बियन औरत की है जो एक साथ एक रोड ट्रिप पर निकलते है। 

फिल्म 9 मई 2021 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई। फिल्म को मिक्स रिव्यु मिले लेकिन LGBT थीम के लिए उसको काफी सराहना मिली। 

हम ज़रीन को उनके इस अवार्ड के लिए बधाई देते है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3kQNC6e
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments