Responsive Ad

दिव्या दत्ता की फिल्म 'माँ' इस दिन होगी रिलीज़, जानिए तारीक

मुंबई। एक माँ का प्यार अनकंडीशनल होता है। हम कुछ भी कर ले लेकिन माँ के उपकारों को किसी भी तरह नहीं उतार सकते। लेकिन हमारी फिल्म इंडस्ट्री अपने तरीके से माँ को सम्मानित करती रहती है। दिव्या दत्ता की पंजाबी फिल्म 'माँ' भी सभी माँ को डेडिकेटेड एक फिल्म है जो 2022 में मदर्स डे के दिन 6 मई को रिलीज होगी। 

दिव्या ने यह खबर शेयर करते हुए लिखा, "लेडीज एंड जेंटलमैन, तैयार हो जाइये एक बहुत ही ख़ास फिल्म के लिए जिसका टाइटल हम सबके लिए बहुत प्यारा है। और मेरे लिए, रोल ऑफ़ अ लाइफटाइम। 2022 को मदर्स डे के दिन सभी माँ के लिए एक ख़ास तोहफा। माँ 6 मई 2022 को वर्ल्डवाइड होगी रिलीज़। “

यह खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट अधिवक्ता ने हनुमान मंदिर में पेश की याचिका, की केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मांग

फिल्म की कहानी एक माँ और बेटे के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है। इसको बलजीत सिंह देव ने डायरेक्ट किया है और इसको राणा रणबीर ने लिखा है। गिप्पी ग्रेवाल ने यह फिल्म अपने प्रोडक्शन हाउस हम्बल मोशन पिक्चर्स के तहत प्रोड्यूस की है। फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, दिव्या दत्ता, बब्बल राय, आरुषि और प्रिंस कंवलजीत नजर आएंगे। 

फिल्म 6 मई 2022 को रिलीज होगी। इसके साथ साथ दिव्या जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ में नजर आने वाली है। फिल्म एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया  है।फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के रोल में नजर आएँगी। उनके साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल और शारिब हाशमी नज़र आएंगे। फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3kydEtr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments