अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' की स्क्रीनिंग दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर लद्दाख में हुई
मुंबई। बेल बॉटम बॉलीवुड की पहली सबसे बड़ी फिल्म बनी जिसको सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया। कोरोना के चलते सिनेमाघर बंद होने के बाद बेल बॉटम के रिलीज के साथ ही फिर से एक बार सिनेमाघर लोगों के लिए खुल गए है। फिल्म अब लेह, लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊँचे मोबाइल थिएटर में स्क्रीन की गयी और इस बार को लेकर खिलाड़ी कुमार ने लिखा एक स्पेशल नोट।
अक्षय ने इस मोबाइल थिएटर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरा दिल गर्व से झूम रहा है क्यूंकि बेल बॉटम को दुनिया के सबसे ऊँचे मोबाइल थिएटर, लेह, लद्दाख में स्क्रीन किया गया। यह थिएटर 11562 फ़ीट पर है और यह -28 डिग्री C में भी ऑपरेट कर सकता है। क्या कमाल की अचीवमेंट है। “
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
लद्दाख में पिछले हफ्ते ही पहला मोबाइल थिएटर खोला गया और बेल बॉटम वहाँ पर स्क्रीन की गयी। यह थिएटर 11562 फ़ीट ऊंचाई पर है और यह दुनिया का सबसे ऊँची अल्टीटयूड पर स्थित थिएटर है। अक्षय इस बात से बेहद खुश है और उन्होंने यह खबर बहुत ही गर्व के साथ अपने चाहने वालो के साथ शेयर की।
फिल्म बेल बॉटम 1980 के दशक में बेस्ड एक रियल लाइफ हाईजैकिंग की कहानी है। फिल्म में अक्षय एक इंडियन सीक्रेट एजेंट के रोल में नजर आ रहे है जिसका कोड नाम है 'बेल बॉटम' . फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी नजर आये।
वर्कफ्रंट ,अक्षय के पास कई फिल्में है। वह 'रक्षाबंधन', 'अतरंगी रे', सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'रामसेतु' और 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3yyI8AM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments