Responsive Ad

देखिये मोहित और अदिति मलिक के बेटे एकबीर की पहली फोटो

मुंबई। मोहित मलिक और अदिति मलिक इस साल 27 अप्रैल को पेरेंट्स बने थे और उन्होंने अपने बेटे का नाम एकबीर मलिक रखा है। एकबीर को लेकर दोनों मोहित और अदिति अपने सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट डालते है लेकिन आज तक उन्होंने अपने बेटे का चेहरा सबसे छुपा कर रखा था। फाइनली जन्माष्टमी के दिन उन्होंने अपने बेटे को कान्हा बनाकर सबसे मिलवाया। 

मोहित ने एकबीर और अदिति की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की ! हमारा कान्हा एकबीर हमारी ज़िन्दगी में इतनी ख़ुशी, मुस्कान, हसी, शरारत और इनोसेंस लेकर आया है। आप सभी एकबीर को देखना चाहते थे तो हमने सोचा क्यों नहीं ,आप लोग उसके लिए सिर्फ अच्छा ही चाहते है। “

फोटो में आप एकबीर को कान्हा बने हुए देख सकते है और वह बेहद प्यारा लग रहा है। उसकी प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएगी। 

यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट

अदिति और मोहित के चाहने वाले एकबीर की एक्टिविटी को काफी एन्जॉय करते थे उन दोनों के सोशल मीडिया पर लेकिन अब तक हमेशा ही उन दोनों ने उसके चेहरे को छुपा कर रखा। सभी लोग उनसे काफी गुजारिश करते थे की वे एकबीर का चेहरा भी दिखाए और फाइनली कल सबको उसका चेहरा देखने को मिला। 

अदिति और मोहित ने साल 2010 में शादी की थी और शादी के 10 साल बाद पिछले साल दिसंबर 2020 में उन्होंने सबको बताया था की वे दोनों जल्दी ही माता पिता बनने वाले है। 

वर्कफ़्रंट पर, मोहित को आखिरी बार स्टार प्लस के शो 'लॉक डाउन की लव स्टोरी' में देखा गया था जो 31 अगस्त 2020 से 23 जनवरी 2021 तक ऑन  एयर रहा।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3DHzuDR
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments