फिल्म "शेरशाह" है सिद्धार्थ मल्होत्रा का पैशन प्रोजेक्ट, ट्रेलर को को मिली जबरजस्त प्रतिक्रिया
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म "शेरशाह" का ट्रेलर रविवार की शाम को कारगिल में सेना के अधिकारियों के बीच एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। ट्रेलर को बहुत ही जबरजस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, हर तरफ फिल्म के ट्रेलर की ही चर्चा हो रहीं हैं।
कई बॉलीवुड सितारें भी "शेरशाह" के शानदार ट्रेलर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं। आपको बता दे कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर, फ़िल्म की स्टार कास्ट, डायरेक्टर, अमेज़न प्राइम और धर्मा प्रोडक्शंस के अधिकारियों के साथ ही जनरल वाईके जोशी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, उत्तरी कमान और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे, जो कारगिल विजय दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए कारगिल में ही उपस्थित थे।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया गया और फिर उनकी जीत का जश्न भी मनाया गया। सिद्धार्थ और कियारा की फिल्म "शेरशाह" की कहानी कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। कैप्टन बत्रा को सम्मान देने के लिए मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को कारगिल में लॉन्च किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म "शेरशाह" उनके लिए बहुत ही स्पेशल है, जिसकी बारे में उन्होंने खुद बताया है। सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च के दौरान की एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "मेरा पैशन प्रोजेक्ट। मेरी सबसे स्पेशल फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस ऐतिहासिक दिन पर फिल्म के ट्रेलर को इंडियन आर्मी को दिखाकर बहुत ही इमोशनल महसूस किया।"
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
सिद्धार्थ ने आगे लिखा, "कारगिल विजय दिवस पर जवानों द्वारा देश के प्रति किए गए बलिदान के लिए शेरशाह की टीम उन्हें सैल्यूट करती है। जय हिंद।"
ट्रेलर में विक्रम की वीरता और बहादुरी की झलक देखने को मिल रहीं हैं। ट्रेलर में विक्रम की पर्सनल लाइफ से लेकर कारगिल में हुएं जबरजस्त युद्ध के सफर को दिखाया गया है। विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद्य, शताफ़ फ़िगर और पवन चोपड़ा जैसे शानदार सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
फिल्म को अमेजन ओरिजनल मूवी, धर्मा प्रोडक्शन और काश एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है। फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3BVOQng
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments