Responsive Ad

रिलीज हुआ 'शांति- क्रांति':- द्‌ वायरल फीवर की मराठी वेब सिरीज का ट्रेलर

मुंबई। द् वायरल फीवर (टीवीएफ) क्रिएशन अपने नए वेब सिरीज को रिलीज कर रहा हैं। टीवीएफ द्वारा रिलीज की गई कई वेब सिरीज के दूसरे सीजन को भी रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में टीवीएफ अब अपने पहले मराठी वेब सिरीज को रिलीज करने जा रहा है। मराठी वेब सिरीज 'शांति-क्रांति' इसे टीवीएफ के साथ-साथ 'भाड़िपा' इस मराठी कंटेंट क्रिएटर प्लेटफार्म द्वारा भी बनाया गया है। यह सिरीज टीवीएफ और भाड़िपा की क्रिएकशन हैं।

सिरीज का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है। तीन दोस्तों की कहानी जो 'दिल चाहता हैं' फिल्म की तरह गोवा जाकर जिंदगी के अपने प्रॉब्लम्स का निपटारा करना चाहती हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इनमें से एक दोस्त उन्हें किसी शांति सेंटर में पहुंच देता हैं, जहां उनको योगा और ध्यान करके पीस मिल सके। तीन दोस्तों के इसी शांति और क्रांति को सिरीज में दिखाया जाएगा। जहां तीन दोस्त लड़ते हैं, झगड़ते हैं, एक-दूसरे को समझते हैं और जीवन में शांति की तलाश करते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

इस सिरीज को मराठी भाषा में बनाया गया है। सिरीज के कलाकारों की बात करें तो, अभय महाजन, ललित प्रभाकर और आलोक राजवाडे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं शिखा तलसानिया भी स्पेशल किरदार निभाती दिख रही है। इस सिरीज को सोनी लिव ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। सिरीज 13अगस्त के दिन रिलीज की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना

भाड़िपा की बात करे, तो इनका आॅफिशल मराठी यूट्यूब चैनल हैं जहां वह कई स्केच विडियो और कंटेंट अपलोड करते रहते हैं। यह भाड़िपा की पहली वेब सिरीज हैं जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जा रही है। इस सिरीज के ट्रेलर को एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी शेयर करती दिखी।वहीं टीवीएफ अपने अन्य वेब सिरीज के नए सीजन को जल्द ही रिलीज करते नजर आएगा।हाल ही में टीवीएफ द्वारा ' एस्पिरेंटस' सिरीज को रिलीज किया गया था ।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3xiSKmq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments