Responsive Ad

दिलीप कुमार के निधन से सदमे में बॉलीवुड, नम आँखों से दे रहे 'ट्रेजडी किंग' को श्रंद्धाजलि

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर से हर कोई सदमे में है। 98 वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार ने बुधवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दिलीप कुमार के निधन के साथ हिंदी सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया। हर कोई नम आँखों से सोशल मीडिया के जरिये दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रहा है।

अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार को याद करते हुए ट्वीट किया- एक संस्था चली गई। भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति।'

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'बाकी दुनिया के लिए कई हीरोज हो सकते हैं। हम एक्टर्स के लिए दिलीप कुमार ही हीरो थे। दिलीप कुमार सर अपने साथ भारतीय सिनेमा का एक युग ले गए हैं। मेरी दुआएं परिवार के साथ हैं। ओम शांति।'

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोग भगवान को चढ़ाते हैं घड़ियां, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान

अजय देवगन ने लिखा, 'लीजेंड के साथ कई यादगार लम्हे बिताए थे। कुछ बहुत निजी थे तो कुछ स्टेज पर। उनके निधन की खबर के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। अपने आप में एक संस्थान, एक एवरग्रीन एक्टर। दिल टूट गया है। मेरी संवेदनाएं सायरा जी के साथ है।'

अभिनेता सुनील शेट्ठी ने ट्वीट कर लिखा-'आज एक युग का अंत हो गया है, क्योंकि हमने भारतीय सिनेमा के सबसे चमकीले सितारे को खो दिया है। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप साहब। दिवंगत की आत्मा को शांति !'

अभिनेता शाहिद कपूर ने ट्विटर पर दिलीप कुमार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा-'हम सब कुछ नहीं बल्कि दिलीप साहब के संस्करण हैं। हर अभिनेता ने हैरत से आपका अध्ययन किया है। आश्चर्य है कि आपने यह सब कैसे किया। आप पर्फेक्ट के उतने ही करीब थे जितना उन्हें मिल सकता है। करोड़ों की दुआएं आपके साथ हैं। आप हमेशा जिंदा रहेंगे सर। आप कालातीत हैं। दिवंगत की आत्मा को शांति।'

यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब : अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट, कप और चम्मच

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा-'आज कैमरे का सामना करने वाला हर अभिनेता दिलीप साहब को उनके शिक्षक होने के लिए धन्यवाद देगा। वास्तव में एक संस्था थे। आज पूरी तरह से दिल टूट रहा है। दिलीप साहब- आप राजाओं के बीच हमेशा राजा रहेंगे। सभी समय का सबसे महान। आप हर पीढ़ी के हीरो थे। सायरा जी, पूरे परिवार, प्रियजनों और दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'

फिल्ममेकर फरहा खान ने लिखा-'दिलीप कुमार से जब मेरी पहली मुलाकात हुई तब मैं सिर्फ 4 साल की थी दिलीप साहब एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। उन्माद था। उन्हें देखने की लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ गई थी। दुल्हनों का मंच टूटा!! ऐसा था जादू! उन्हें ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था, लेकिन मैं हमेशा उनकी कॉमेडी टाइमिंग की फैन थी।। उनके जैसा कोई नंबर 1 नहीं होगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लिखा-'एक किंवदंती... एक आइकन! ट्रेजडी किंग कहे जाने से लेकर हर पीढ़ी के कलाकारों के लिए खुद एक संस्था बनने तक, आपके जैसा कोई नहीं होगा, दिलीप साहब आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। सायरा जी और परिवार को प्रार्थना और प्यार आपकी आत्मा को शांति मिले दिलीप कुमार साब।'

इन सभी के अलावा फरहान अख्तर, स्मृति ईरानी, सनी देओल, वरुण धवन समेत मनोरंजन जगह की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रही हैं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3jR82vy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments