Responsive Ad

सुभाष घई ने दिलीप कुमार और राज कुमार की 32 साल पुरानी दुश्मनी को सौदागर से किया था खत्म

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7.30 मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में 'मुगल-ए-आजम, 'देवदास, 'नया दौर तथा 'राम और श्याम जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला में नजर आए थे।

दिलीप कुमार ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर थे लेकिन वह सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक थे और उन्होंने सामाजिक ड्रामा से लेकर रोमांटिक हीरो तक कई तरह की भूमिकाएं निभाईं। आज उनकी लाइफ से जुड़ी तमाम बातें एक बार फिर ताजा हो गई। दिलीप कुमार और राज कुमार ने 1959 में एक साथ फिल्म ‘पैगाम’ में काम किया था। फिल्म में राज कुमार बड़े भाई बने थे और दिलीप कुमार छोटे भाई। एक सीन की वजह से दोनों ने कभी भी एक दूसरे के साथ काम नहीं करने का फैसला कर लिया था। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी के बाद महिलाएं भूलकर भी ना पहने ये चीजें, वरना...

दरअसल, बड़े भाई की भूमिका निभा रहे राज कुमार को एक सीन में दिलीप कुमार को थप्पड़ मारना था। इस सीन में राज कुमार इस कदर घुस गए कि सच में एक झन्नाटेदार तमाचा दिलीप साहब को जड़ दिया था। राज कुमार ने यह जानबूझकर किया या अनजाने में हुआ ये तो पता नहीं लेकिन उनकी हरकत दिलीप कुमार को इतनी नागवार गुजरी कि दोनों ने करीब 30 साल से अधिक समय तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से पहले महिलाएं क्यों नहीं पहनती हैं मंगलसूत्र, जानिए वजह

इस जोड़ी को एक साथ लाने का काम प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने किया।  लोगों ने सुभाष को ये जोखिम उठाने से मना किया था लेकिन अपनी सूझबूझ से  फिल्म ‘सौदागर’ में दिलीप कुमार और राज कुमार को एक साथ काम करवा इतिहास रच दिया। दिलीप कुमार के पास स्क्रिप्ट लेकर सुभाष पहुंचे तो उन्हें कहानी पसंद आई। दिलीप साहब ने पूछा कि दूसरे दोस्त का रोल कौन कर रहा तो चलते-चलते सुभाष घई ने बोला राज कुमार...जब तक दिलीप कुमार कुछ कहते तब तक सुभाष जा चुके थे। 

इसके बाद सुभाई घई पहुंचे राज कुमार के पास तो वो भी फिल्म में काम करने को मान गए। फिर उन्होंने भी पूछा दूसरा रोल कौन कर रहा है तो सुभाष जी ने कहा कि अब आपके साथ तो कोई बड़ा एक्टर काम नहीं कर सकता, दिलीप कुमार कर लेंगे। सुभाष की बात सुन राज कुमार ने कहा कि –जानी इस हिंदुस्तान में अपने बाद किसी को एक्टर मानते हैं तो दिलीप कुमार को ही मानते हैं। इसके बाद सुभाष घई ने दिलीप कुमार से कहा कि राज कुमार आपके फैन है। ऐसे ही तरकीब से दोनों दिग्गज सितारों को एक साथ काम करवा पाने सुभाष घई सफल रहे। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/36lid3A
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments