Responsive Ad

रिलीज हुआ शेरशाह का पहला रोमांटिक सॉन्ग "रातां लम्बियां"

मुंबई। फिल्म "शेरशाह" के ट्रेलर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है, और लोगों के मन में देशभक्ति की भावना भर दी है। ट्रेलर को जहाँ बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं, वहीं मेकर्स ने आज फिल्म का पहला रोमांटिक सॉन्ग "रातां लम्बियां" जारी कर दिया है, जो बहुत ही प्यारा है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गाने की एक छोटी सी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए गाने के रिलीज होने की जानकारी दी। झलक शेयर कर उन्होंने लिखा, "इस तरह का प्यार बहुत ही रेयर है और कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल के लिए भी। #रातांलम्बियां आउट नाउ।"

कियारा ने भी गाने के रिलीज होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "इट्स हीयर। बताइए यदि इस गाने ने आपके दिल को ऐसे ही मेल्ट किया जैसे इसने मेरे दिल को किया है। #रातांलम्बियां आउट नाउ।"

रिलीज हुए इस रोमांटिक सॉन्ग की बात करें तो इसमें कियारा और सिद्धार्थ की प्यार भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रहीं हैं। घरवालों से छुपकर बातें करने से लेकर सड़कों और थिएटरों में रोमांस करने जैसे क्यूट-क्यूट सीन्स देखने को मिल रहें हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग

इस सॉन्ग को जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है जबकि लिरिक्स तनिष्क बागची ने लिखें हैं और म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया है। "शेरशाह" की कहानी कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। कैप्टन बत्रा को सम्मान देने के लिए मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को कारगिल में लॉन्च किया था। सिद्धार्थ फिल्म में कैप्टन विक्रम का किरदार निभा रहें हैं, जबकि कियारा डिंपल का किरदार निभा रहीं हैं। 

विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद्य, शताफ़ फ़िगर और पवन चोपड़ा जैसे शानदार सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में नहीं की जाती हैं रात में शादी, पैसे बचाने के लिए दिन...

फिल्म को अमेजन ओरिजनल मूवी, धर्मा प्रोडक्शन और काश एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3rMPBtZ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments