Responsive Ad

मसान फिल्म ने पूरे किए 6 साल, कलाकारों ने जाहिर खुशी

मुंबई। बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों के लिस्ट की बात की जाए तो उनमें से नीरज घायवान की फिल्म 'मसान' उसमें जरूर शामिल होगी। साल 2015 में रिलीज की गई फिल्म 'मसान' ऐसे रिश्तों को उभारती दिखी जो जिंदगी के मोड़ पर किसी ना किसी तरीके से लोगों के सामने आती है। चार जिंदगियों को एक साथ जोड़कर फिल्म की कहानी दिखाई गई । फिल्म को बनारस और वहां के घाटों के आसपास शूट किया गया।

मसान इस फिल्म में विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी और संजय मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई। इन किरदारों के जरिए बनारस और बनारस से जुड़े लोगों के भाव को पेश किया गया। साथ ही जिंदगी के दो किनारे जीवन-मृत्यु को भी बड़ी ही बारीकी और बखूबी तरीके से इन किरदारों की कहानी में पेश किया गया। फिल्म के गाने और डॉयलॉग भी दर्शकों के साथ बेहतरीन कनेक्शन बांधती दिखी। फिल्म के स्क्रीनप्ले और गानों को लिखने का काम वरूण ग्रोवर ने किया। 

ऐसे में आज फिल्म के 6 साल पूरा होने पर कलाकारों ने फिल्म को याद किया और कई तस्वीरों को शेयर करते दिखे। एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने पुराने पोस्टर्स और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए 6 साल पूरा होने की खुशी जाहिर की। फिल्म में श्वेता और विक्की कौशल के प्यार के रिश्ते को दिखाया गया साथ ही साथ संजय मिश्रा और ऋचा चड्ढा के बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाया गया।

यह खबर भी पढ़ें: देव सोने और जागने का रहस्य, जानिए इस युगों पुरानी परंपरा का राज

इंडो-फ्रेंच को-प्रोडक्शन द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया था। फिल्म ने साल 2015 में कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड जीते । इस फिल्म को और भी कई फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया। फिल्म के डायरेक्टर नीरज की यह डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म साबित हुई। इस फिल्म से पहले भी नीरज डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स आॅफ वासेपुर' में असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके थे वहीं विक्की कौशल भी इस फिल्म में असिस्टेंट के तौर पर काम करते दिखे थे।

यह खबर भी पढ़ें: भगवान गणेश की सूंड की मान्यता और चूहा कैसे बना वाहन, जानिए

इसी सेट पर नीरज और विक्की की मुलाकात हुई। मसान फिल्म की कहानी नीरज और वरूण ग्रोवर ने साथ लिखी और स्क्रीनप्ले का काम वरूण ग्रोवर ने किया।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3i15kCB
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments