फिल्म 'आर.सी 15' में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी कियारा अडवाणी
मुंबई। आज एक्ट्रेस कियारा अडवाणी का जन्मदिन है। ऐसे में कियारा के नई फिल्म की जानकारी आज दी गई है। कियारा जल्द ही तेलुगु फिल्म 'आर.सी 15' में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। आज फिल्म के डायरेक्टर ने कियारा को जन्मदिन की बधाईयां देते हुए फिल्म का हिस्सा होने की जानकारी दी। इस फिल्म में कियारा के साथ-साथ साऊथ के एक्टर राम चरण भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'आर.सी 15' यह डायरेक्टर शंकर द्वारा बनाई जा रही है। इस फिल्म में राम चरण डबल रोल निभाते नजर आएंगे। राम चरण बाप-बेटे का किरदार निभाएंगे। वैसे बता दें, राम चरण इससे पहले भी दो फिल्मों में डबल रोल निभा चुके हैं और उन फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया था। इस फिल्म में फिमेल लीड रोल के लिए मालविका मोहनन, आलिया भट्ट और कियारा अडवाणी का नाम सुर्खियों में आता दिखा था और अब फाइनली कियारा अडवाणी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिलाएं अपने पतियों को उनके नाम से क्यों नहीं पुकारती? जानिए वजह
बता दें कि एक और फिमेल लीड किरदार को कोरियन सिंगर सूजी बेय निभाती नजर आएंगी। आज इस फिल्म की टीम ने कियारा अडवाणी को जन्मदिन की बधाईयां देते हुए इस फिल्मी सफर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी। इस पैंन इंडिया फिल्म को 'दिल राजू' और एसवीसी 50 द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। देखना होगा फिल्म को कब तक रिलीज किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: सावन में दिख जाए नीलकंठ पक्षी तो खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत
कियारा के अन्य फिल्मों की बात करें तो, कियारा की फिल्म 'शेरशाह' अगले महीने अगस्त में रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में कियारा के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।इस फिल्म के अलावा कियारा कार्तिक आर्यन के साथ 'भुल भुलैया 2' में भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग कियारा फिलहाल पूरी करती दिख रही है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3xfptsW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments