केआरके ने इशारों ही इशारों में भाईजान पर फिर साधा निशाना, गरमाया विवाद
मुंबई। 'बिग बॉस 3' के कंटेस्टेंट रह चुके अभिनेता व प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके के लिए चर्चा में रहना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में केआरके फिल्म अभिनेता सलमान खान और सिंगर मीका सिंह के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं अब केआरके अपने लेटेस्ट ट्वीट्स की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। दरअसल केआरके ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के कुछ सितारों से फिल्म इंडस्ट्री को बचाने की अपील की है।
Bollywood people must understand One more important thing! They can’t stop me from reviewing their films by court or threats. They can stop me only by request and by accepting me #TheNo1Critic in the world #TheBrandKRK!
— KRK (@kamaalrkhan) June 22, 2021
केआरके ने अपने ट्वीट में अभिनेता अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और जॉन अब्राहम से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बचाने की अपील करते हुए लिखा-''मैं सच में फिल्मों का रिव्यू करना बंद करना चाहता हूं।
If one of you can’t do my film to save entire Bollywd from my reviews then it’s clear that you ppl don’t love Bollywood. Fir Aap Chahte Ho Ki main review Deta Rahun Aur Aap Maze Lete Raho @Riteishd @juniorbachchan @iHrithik @TheAaryanKartik @ayushmannk @Varun_dvn @TheJohnAbraham
— KRK (@kamaalrkhan) June 22, 2021
मैं उस दिन फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दूंगा, जिस दिन मैं एक निर्माता या निर्देशक के रूप में अपनी फिल्म लॉन्च करूंगा। इसलिए मैं रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और जॉन अब्राहम से मेरी और पूरे बॉलीवुड की मदद करने का अनुरोध करता हूं।'
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2021: बीसीसीआई ने किया एलान, जानिए कब और कहाँ खेले जाएंगे सीजन 14 के बाकी बचे मुकाबले
इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट कर लिखा-''बॉलीवुड वालों को एक और जरूरी बात समझनी चाहिए! वह मुझे कोर्ट या धमकियों से अपनी फिल्मों का रिव्यू करने से नहीं रोक सकते। वह मुझे केवल अनुरोध करके और दुनिया में #दनंबरवन क्रिटिक #दब्रांडकेआरके को स्वीकार करके मुझे रोक सकते हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: रामायण के इन अनसुने किस्सों से आप आज तक हैं अनजान, नहीं जानते तो...
इसके बाद केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा-"अगर आप में से कोई मेरी फिल्म को मेरे रिव्यूज से पूरे बॉलीवुड को बचाने के लिए नहीं कर सकता है तो यह साफ है कि आप बॉलीवुड से प्यार नहीं करते हैं। फिर आप चाहते हो कि मैं रिव्यू दे रहा हूं और आप मजे लेते रहो।" केआरके अपने इन ट्वीट्स की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनके यह ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3gSGkLX
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments