धर्मेंद्र ने पानी की लहरों के बीच किया एरोबिक्स, बोले- जोश आ गया...मैंने शाम से वॉटर...
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को धर्मेन्द्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
उन्होंने यह वीडियो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे पानी के अंदर एरोबिक्स करते हुए देखे जा सकते हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “दोस्तों...इंटरनेशनल योग दिवस पर जोश आ गया...मैंने शाम से वॉटर एरोबिक्स भी शुरू कर दिया है। पानी की लहरों के बीच एरोबिक्स करने का अपना एक अलग ही मजा है। उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आया होगा''।
यह खबर भी पढ़ें: अगर आप भी चमच्च से खाते हैं खाना तो हो जाइये सावधान, आज ही शुरू करें हाथों से खाना...
Friends, Today on this international yoga day ... josh aa gaya....I have started my water aerobics in the evening too 🙏 it is a fun to do your aerobics against the current of water 🙏 Hope you will like it 👍 pic.twitter.com/zyLJULQc8O
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 21, 2021
यह खबर भी पढ़ें: भारत में इन जगहों पर की जाती है रावण की पूजा, जानिए इन अनोखे मंदिर से जुड़ी अजीबो- गरीब परम्पराएं
धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें, इससे पहले भी धर्मेंद्र का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे पूल में एरोबिक्स करते नजर आए थे। उनके इस वीडियो को भी फैन्स ने भरपूर प्यार दिया था।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2SSmkkF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments