देवी' और 'इंदु की जवानी' के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
मुंबई। फिल्म प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन के निधन की सूचना वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ के राइटर तथा प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने ट्वीट करते हुए दी है। रेयान के जरिए प्रोड्यूस की गई अंतिम फिल्म कियारा आडवाणी स्टारर 'इंदू की जवानी' थी। इसके सिवा उन्होंने अनेक टैलेंटेड एक्ट्रेसेस को लेकर एक शॉर्ट फिल्म 'देवी' तैयार की थी। रेयान को इस शॉर्ट फिल्म के लिए बहुत तारीफ मिली थी।
यह खबर भी पढ़ें: आसमान से गिरे एक पत्थर ने बदल दी इस शख्स की किस्मत, बन गया करोड़पति.. जानें पूरा मामला
बता दें कि रेयान बॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते दो दशकों से काम कर रहे थे। उनके जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कियारा आडवाणी से लेकर वरुण धवन तक, अनेक बॉलीवुड हस्तियों ने रेयान के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
दिया मिर्जा ने रेयान के निधन की खबर वाले सुपर्ण वर्मा के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दिल टूट गया। रेयान उन सबसे अच्छे इंसानों में से एक थे, जिन्हें मैंने कभी जाना।’
Heartbroken. One of the nicest human beings i’ve ever known 💔🙏🏻 https://t.co/QZbviknDi8
— Dia Mirza (@deespeak) May 29, 2021
सुपर्ण वर्मा के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा- यह हम सभी हेतु काफी चौंकाने वाला है जो इस अच्छी आत्मा को जानते थे। यह वास्तव में सच नहीं हो सकता। मुझे तुम्हारी याद आएगी मेरे दोस्त रयान।
It’s so so shocking for all of us who knew this gentle soul .It really can’t be true!! I will miss you my friend RYAN ❤️ https://t.co/VDDkCMH6Kb
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 29, 2021
यह खबर भी पढ़ें: मां दुर्गा के 108 स्वरूपों में से एक है पाटलावती देवी मंदिर, जानें इसके बारे में...
जानकारी के मुताबिक कुछ ही दिन पहले उनकी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ और मल्टीस्टारर शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ काफी चर्चा में रही। जहां ‘देवी’ में काजोल, श्रुति हासन, और नेहा धूपिया जैसे कई बड़े स्टार्स दिखाई दिए थे। वहीं ‘इंदु की जवानी’ में कियारा आडवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3uzCcoZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments