NCB ने एक्टर गौरव दिक्षित के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामद, गर्लफ्रेंड के साथ हो गया नौ दो ग्यारह
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता गौरव दिक्षित के घर से ड्रग्स बरामद की है। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस बात की जानकारी दी है। समीर वानखेडे ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हमने गौरव दीक्षित के घर पर छापा मारा था। हमने हाल ही में एजाज खान को जिस सप्लायर के कहने पर पकड़ा है, उसी सप्लायर ने गौरव दीक्षित का भी नाम लिया था। गौरव दीक्षित और उनकी डच गर्लफ्रेंड बिल्डिंग के नीचे थे। जब एनसीबी रेड मारने पहुंची थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'दोनों टीम को देख कर भाग गए। हालांकि हमने उनके घर से ड्रग्स बरामद किया है।' गौरव ने मरुधर एक्सप्रेस और डायरी ऑफ अ बटरफ्लाई में काम किया है। यह ध्यान देने योग्य बात है कि पिछले 6 महीने से एनसीबी लगातार ड्रग्स रैकेट मामले में छापेमारी कर रही है और उन्होंने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
यह खबर भी पढ़े: ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्यों होता है एक्स का निशान, जानिए इसका मतलब
गौरतलब है कि एनसीबी ने कई ड्रग सप्लाई करने वाले तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एनसीबी लगातार छापेमारी कर मामले से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैl एनसीबी ड्रग्स मामले में लगातार कार्यवाई कर रही हैl एनसीबी के निशाने पर बॉलीवुड के कई कलाकार हैl एनसीबी सभी पर नजर बनाए हुए हैl
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2R0Ya69
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments