Responsive Ad

'टाइगर 3' के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं कैटरीना कैफ, देखें VIDEO

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। खबर हैं कि कैटरीना फिल्म टाइगर 3 में काफी खतरनाक एक्शन सीन्स करती नजर आएगी। बता दें कि जल्द ही 'टाइगर 3' की शूटिंग शूरू करने वाली हैं और इस फिल्म के लिए वो जमकर पसीना बहा रही हैं।   

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग तरह से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा है 'नई चीजें सीख रही हूं।  अपनी गति को हासिल करने की कोशिश कर रही हूं। कुछ भी जबरदस्ती नहीं कर रही और सब अपने आप से हो रहा है।' 

यह खबर भी पढ़े: दुनिया का एक ऐसा गांव जहां इंसानो से ज्यादा पुतलों की है संख्या, जानिए वजह

एक्ट्रेस का ये वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।  कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल गए हैं। कैटरीना कैफ पहले भी कई बार अपने वर्कआउट की झलक फैंस को दिखा चुकी हैं।

बता दें, कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में रहेंगे। इस फिल्म का शाहरुख खान की 'पठान' से भी गहरा नाता है। कहा जा रहा है कि सलमान 'पठान' में कैमियो करेंगे और जहां से इस फिल्म का अंत होगा, वहीं से 'टाइगर 3' की कहानी की शुरुआत होगी।  

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3sQKskg
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments