Urvashi Rautela का गाना 'इक लड़की भीगी भागी सी' हुआ रिलीज, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट
नई दिल्ली: उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनका लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' हो चुका है। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
Amitabh Bachchan आंख की सर्जरी करवाने के बाद बोले- दृष्टि हीन हूं पर दिशा हीन नहीं...
उर्वशी के इस गाने पर अबतक 4.9 मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं। उर्वशी ने गाने से अपने लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में उर्वशी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो, वीनस ऑफ बॉलीवुड यानी मधुबाला जी के सॉन्ग 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' में काम करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। फिल्मों में उन्हें उनकी सुंदरता, व्यक्तित्व और महिलाओं के प्रति संवेदनशील चित्रण के लिए जाना जाता है। मैं पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं।' इसके साथ ही, एक्ट्रेस ने बताया कि गाने के लिए वह सबकी पहली चॉइस थीं।
Janhvi Kapoor ने अपनी हॉट फोटोज़ से लगाई इंटरनेट पर आग, गोल्डन कलर की ड्रेस में दिखा सेक्सी अवतार
बता दें कि 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का है। इसके ओरिजनल वर्जन में किशोर कुमार और मधुबाला एक्टर्स थे। वहीं, रिक्रिएडिट गाने को सिंगर अजय केसवानी ने गाया है। उनकी आवाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक विक्की-हार्दिक ने रिक्रिएट किया है। गाने में उर्वशी रौतेला का एक बार फिर ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है। रेड साड़ी पहनकर बारिश में नाचती हुई उर्वशी से नजर हटाना मुश्किल है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kL3o0w
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments