'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल के साथ नजर आएगी ये हसीना, देखें PICS
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' काफी दिनों से चर्चा में है। इस फिल्म को आदित्य धार डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आएगी।
बताया जा रहा है कि द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के लिए सारा अली खान को एक खास ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा। उन्हें फिल्म में कुछ एक्शन सीन्स दिए जाएंगे जिन्हें उन्हें विक्की संग परफॉर्म करना होगा। अब सारा को लेकर कोई औपचारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है एक्ट्रेस की तरफ से इस फिल्म के लिए हामी भर दी गई है। वे पहली बार विक्की कौशल संग काम करने को उत्साहित है।
यह खबर भी पढ़े: दुनिया के पांच ऐसे जानवर जो संभोग के दौरान अपने साथी को मार डालते हैं, जानें
सारा अली खान से पहले इस फिल्म के लिए और भी कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया है। लेकिन मेकर्स की नजरों में सारा इस रोल के लिए सबसे ज्यादा फिट बैठ रही हैं। अब अभी तक तो सारा ने सिर्फ कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, ऐसे में द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में उनके लिए काम करना काफी चुनौती वाला साबित हो सकता है।
सारा अली खान इस साल अक्षय कुमार संग फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं। वहीं विक्की कौशल फिल्म सरदार उधम सिंह में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इसके अलावा वे मानकेशॉ की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनका लुक पहले ही वायरल हो चुका है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/39gFs0x
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments