'सनकी' में एक विकलांग व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे वरुण धवन, दूसरी बार परिणीति के साथ जमेगी जोड़ी
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग के लिए अरुणाचल प्रदेश में है। इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सेनन नजर आएगी। अब खबर आ रही हैं कि वरुण धवन तमिल थ्रिलर धुरुवंगल पदिनारु की हिंदी रीमेक 'सनकी' में एक विकलांग व्यक्ति के किरदार में नजर आयेंगे।
गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सनकी' में परिणीति चोपड़ा का नाम फाईनल हो चुका है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये खबर दी है कि 'सनकी' यह एक शानदार थ्रिलर फिल्म है। जिसमें बतौर लीड एक्टर वरुण धवन एक बहादुर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। जिसने एक केस को सुलझाने के दौरान अपनी एक टांग खो दी थी।
यह खबर भी पढ़े: दुनिया के सबसे बड़े महासागर की रोचक बातें जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि साजिद नाडियाडवाला ने सुपरहिट तमिल थ्रिलर धुरुवंगल पदिनारु के आधिकारिक अधिकार खरीदे थे और वरुण की सनकी इसी फ़िल्म का हिंदी रीमेक है। साजिद अब इसे पैन-इंडिया प्लेटफॉर्म के अनुरूप बना रहे हैं ।
यह दूसरी बार है कि वरुण और परिणीति साथ में नजर आएंगे। इससे पहले इन दोनों को को साजिद की फिल्म 'ढिशूम' में एक छोटी भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म के एक गाने में वरुण और परिणीति साथ नजर आए थे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3sqGQ8C
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments