मार्च में हॉरर-थ्रिलर, एक्शन और रोमांस से भरपूर ये फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज, देखें LIST
नई दिल्ली। मार्च के इस महीने में कई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के लिए तैयार है। जिसमें पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म इंदू की जवानी भी शामिल है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
अमेज़न प्राइम वीडियो पर 5 मार्च को Coming 2 America रिलीज़ हो रही है। यह कॉमेडी फ़िल्म है, जिसे क्रेग ब्रेवर ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में एडी मर्फी, आरसेनियो हॉल और जरमाइन फॉवलर लीड रोल्स में हैं।
12 मार्च को अमेज़न पर वेब सीरीज़ मेकिंग दियर मार्क का पहला सीज़न स्ट्रीम होगा। यह स्पोर्ट्स डॉक्यू-ड्रामा है। इसकी कहानी 2020 के ग्रैंड फिनाले से पहले ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीमों के 6 खिलाड़ियों के नज़रिए से दिखायी गयी है।
26 मार्च को एनीमेशन सीरीज़ इनविंसिबल का पहला सीज़न आ रहा है। इस सुपरहीरो सीरीज़ की कहानी सुपरहीरो ओमनी-मैन के बेटे मार्क ग्रेसन के नज़रिए से दिखायी गयी है।
नई स्टडी में हुआ खुलासा, ऊंटनी का दूध पिने से दूर होती हैं शुगर की समस्या
नेटफ्लिक्स पर मार्च में काफ़ी फ़िल्में और सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर पूजा भट्ट अमृता सुभाष, शहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद अभिनीत सीरीज़ बॉम्बे बेगम्स उल्लेखनीय है। यह पांच आधुनिक भारतीय महिलाओं की कहानी है, जो महत्वाकांक्षी हैं। कायमाबी और ताकत इनकी मंज़िल है। अलंकृता श्रीवास्तव ने इसे निर्देशित किया है।
11 मार्च को इंदू की जवानी नेटफ्लिक्स पर आएगी। कियारा आडवाणी और आदित्य सील स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म पिछले साल तालाबंदी ख़त्म होने के बाद सिनेमाघरों में आयी थी।
ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 की वेब सीरीज़ द मैरिड वुमन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को रिलीज़ हो रही है। सीरीज़ में रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा मुख्य किरदारों में नज़र आएंगी। द मैरिड वुमन मूल रूप से एक ऐसी शादी-शुदा महिला की कहानी है, जो ख़ुद की तलाश में हैं। सीरीज़ का निर्देशन साहिर रज़ा ने किया है।किया। नसीरूद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह और आएशा रज़ा भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/37Y3s8k
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments