ट्रोलर्स को अंकिता लोखंडे ने दिया कड़ा जवाब, बोलीं- मुझ से कोई दिक्कत है तो अनफॉलो कर दो
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। आज भी अंकिता को सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। लोग कहते हैं कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के निधन से कोई फर्क नहीं पड़ा है। अब अंकिता ने अपने ऐसे सोशल मीडिया हेटर्स को करारा जवाब दे दिया है।
अंकिता ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने डिप्रेशन के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे भी डिप्रेशन का शिकार रहती हैं बस वे इसे पब्लिक नहीं करती हैं। अंकिता ने साफ कर दिया है कि अगर लोगों को उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज से कोई दिक्कत है तो वे उन्हें अनफॉलो कर सकते हैं।
किशोरावस्था में किस हॉट टॉपिक पर बातें करती है लड़कियां, जानकार आपका भी सिर हिल जायेगा
एक्ट्रेस ने कहा, जो चीजें मुझे अच्छी नहीं लगती मैं उन्हें फॉलो नहीं करती। लेकिन मैं दूसरों के अकाउंट पर जाकर उन्हें गालियां नहीं देती। अगर इतना ही आपको था प्यार तो अब क्यों आकर लड़ रहे हो। उस समय कहां थे जब सारी चीजें खत्म हो रही थीं हमारी लाइफ में। आज मुझे ब्लेम किया जाता है मगर मेरी कोई गलती ही नहीं है।
बता दें कि जी टीवी के पॉपुलर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से दोनों ने अर्चना और मानव का रोल प्ले किया था और दोनों का रोमांस रील लाइफ से निकल कर रियल लाइफ तक आ गया था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2OhGQby
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments