बॉक्स ऑफिस पर Godzilla Vs Kong ने मचाया तहलका, पहले दिन की बंपर ओपनिंग
नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग भारत में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉलीवुड फिल्म रूही और मुंबई सागा को बहुत पीछे छोड़ दिया है। देश में फ़िल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की गयी है। फ़िल्म को लेकर ट्रेड से जो ख़बरें आ रही हैं, उनके मुताबिक 'गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग' ने सभी भाषाओं में 6 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ली है।
फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, 'गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग' ने पहले दिन 6.40 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। 'गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग' की यह कमाई तब है, जबकि फ़िल्म मध्य सप्ताह में रिलीज़ हुई है। फ़िल्म को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 1770 स्क्रींस पर उतारा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म के कलेक्शंस का बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत से आया है, जहां फिल्म को खूब देखा जा रहा है। आंध्र बॉक्स ऑफ़िस डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म ने तमिलनाडु में बेहतरीन ओपनिंग ली है।
यह खबर भी पढ़े: दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, साइज एक टेनिस कोर्ट के बराबर
11 मार्च को रूही ने लगभग 3 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 19 मार्च को आयी मुंबई सागा ने पहले दिन 2.82 करोड़ जमा किये थे। गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग ने इन दोनों फ़िल्मों की पहले दिन की कमाई से अधिक कलेक्शन किया है। इससे तो यही संकेत मिलता है कि दर्शक अभी भी सिनेमाघरों से दूर नहीं है, बस उसे खींचने के लिए एक इवेंट फ़िल्म की ज़रूरत है।
यह मॉन्स्टर जॉनर की फ़िल्म 'गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स' और 'कॉन्ग: स्कल आइलैंड' सीरीज़ की तीसरी कड़ी है। सिर्फ़ गॉडज़िला फ्रेंचाइजी की बात करें तो यह 36वीं फ़िल्म है, जबकि कॉन्ग फ्रेंचाइजी में यह 12वीं फ़िल्म है। Godzilla Vs Kong में एलेक्ज़ेंडर स्कार्सगार्ड, मिली बॉबी ब्राउन और रिबेका हॉल मुख्य किरदारों में हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
v
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ffMxCD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments