जल्द शुरू होने वाला हैं 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन, इस बार नए कलाकार भी आएंगे नजर
नई दिल्ली। 'द कपिल शर्मा शो' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खबर हैं कि शो का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। कपिल शर्मा शो के इस नए सीजन में कई चीजें पहले की तरह होंगी लेकिन साथ ही इस बार तमाम चीजों को शो में फिर से शामिल किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल का कहना है कि वह इस बार अपनी क्रिएटिव टीम में कुछ नए लोगों को शामिल करेंगे। शो में अभी कृष्णा अभिषेक, किक्कू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरण सिंह पहले से ही काम कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: किशोरावस्था में किस हॉट टॉपिक पर बातें करती है लड़कियां, जानकार आपका भी सिर हिल जायेगा
इसके अलावा कपिल शर्मा शो में कई चीजें स्क्रिप्ट के आधार पर होती हैं तो ऐसे में कपिल कुछ राइटर्स को भी हायर कर सकते हैं। शो को इस बार भी सलमान खान टेलीविजन ही प्रोड्यूस करेग। बता दें कि सलमान ने कपिल का हाथ उस वक्त थामा था जब वह अपने बुरे दौर में थे।
SKTV के CEO नदीम कोशियरी ने कहा, "जहां कपिल शर्मा और शो की बाकी की कमाल की स्टार कास्ट देशभर में एक जाना पहचाना और लोकप्रिय नाम हैं, हम हर रोज ऑडियंस को कुछ नया और एक्साइटिंग देने की कोशिश कर रहे हैं। नई कास्ट और टीम को हायर किया जाना यहां पर उसी ऑब्जेक्टिव का हिस्सा है।"
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3lR3DI0
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments