Responsive Ad

कविता कौशिक को ट्रोलर ने दी गालियां, एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया स्क्रीनशॉट

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्रोलर को जमकर फटकार लगाई है। कविता कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें बाहर बुलाओ! उन्हें बेनकाब करो! वहीं, कविता के एक फैन ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा की कविता जी माफ कर दीजिए स्कूल का बच्चा लग रहा है। 

कविता ने अपने फैन को जवाब देते हुए लिखा, 'आज मैंने जाने दिया तो कल किसी छोटी बच्ची को गाली देगा, परसों बड़ा हो के अपने आस पास की लड़कियों के लिए खतरा बनेगा। आज नहीं डरा तो कल बड़ी हरकत करेगा। कविता ने मुंबई पुलिस को भी अपने ट्विट करते हुए लिखा कि यह लड़का @PanchalNandita सोशल मीडिया पर अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहा है, प्लीज कार्रवाई करें'।    

गाड़ी के टायरों पर टांग उठाकर ही पेशाब क्यों करते हैं कुत्ते? जानिए

बता दें कि कविता कौशिक टीवी शो FIR में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से घर-घर में जानी जाती हैं। 'बिग बॉस 14' में वह एजाज खान पर दिए गए बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी थीं। कविता ने एकता कपूर के शो 'कुटुंब' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी । 

कविता ने 'बिग बॉस 14' के अलावा रिएलिटी शो 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में रोनित बिश्वास से शादी की थी। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30cluPG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments