Responsive Ad

'चेहरे' को बायकॉट करने की उठी मांग, वजह बनी रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जल्द ही फिल्म चेहरे में नजर आएगी। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया गया था। लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार शुरू हो गया। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बीते साल सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। अपनी एफआईआर में उन्होंने अभिनेत्री पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

ऐसे में जब चेहरे का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर फिल्म का बहिष्कार होना शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर #BoycottChehre ट्रेंड करने लगा। अब फिल्म के बहिष्कार को लेकर चेहरे के निर्माता आनंद पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आनंद पंडित ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट कोईमोई से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चेहरे के बहिष्कार को लेकर कहा कि कहीं भी इस तरह की चीजें नहीं हुई हैं। आनंद पंडित से पूछा गया कि क्या वह चेहरे के बहिष्कार से डर हुए हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, कोई बहिष्कार नहीं है। कुछ भी तो नहीं! आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते हैं। हमने हाल ही में ट्रेलर को रिलीज किया। मुश्किल से कुछ नकारात्मक टिप्पणियां हैं। इतना ठीक है, यह हर किसी के साथ होता है।'

यह खबर भी पढ़े: अजब- गजब: दुनिया की ये 5 जगह, जहां पर नहीं होती कभी रात

आनंद पंडित ने उन अफवाहों पर भी विराम लगाया जिसमें कहा जा रहा है था कि अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा को रिया चक्रवर्ती की जगह लिया गया है। आनंद पंडित ने कहा, 'उन्होंने किसी की जगह नहीं ली है। दरअसल, पहले हमारे पास कृति खरबंदा थीं, लेकिन एक अन्य फिल्म के कारण, वह अपनी डेट्स नहीं दे सकीं। इसलिए हमें उन्हें क्रिस्टेल के साथ बदलना पड़ा। रिया का किरदार वही है जैसा कि शुरू से था'।

स्पॉटब्वॉय से बातचीत में आनंद ने कहा, ‘रिया पूरी तरह फिल्म का हिस्सा हैं और मैं उनका समर्थन करता हूं’। आनंद के अलावा फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने कहा, ‘रिया को हमेशा से ही फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनना है उसे कैसे छोड़ा जा सकता था? हालांकि फिल्म में रिया का बहुत ज्यादा रोल नहीं है। रिया को ट्रेलर में उतना ही दिखाया गया है जितना सुशांत सिंह राजपूत वाले विवाद से पहले दिखाया जाना था। कुछ भी साबित करने के लिए हम उसे ज्यादा नहीं दिखा सकते’। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3tHQILs
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments