धर्मेंद्र के घर में तीन स्टाफ मेंबर हुए कोरोना पॉजिटिव, एक्टर की रिपोर्ट आई नेगेटिव
नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'ही मैन' यानि अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनके घर के तीन स्टाफ मेंबर कोरोना का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद धर्मेंद्र ने भी अपना कोरोना का टेस्ट करवाया था। अब एक्टर की टेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है। तसल्ली की बात ये है कि धर्मेंद्र का कोविड 19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी है।
धर्मेंद्र ने ईटाइम्स से बात की है और उन्होंने कहा, ‘भगवान की कृपा रही है मुझपर मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है। मुझे नहीं दूसरी बार जो ये कोरोना फैल रहा है ये पागल कर रहा है। स्थिति पर जल्द ही काबू पाना पड़ेगा वरना चीज़ें हाथ से निकल जाएंगी’। वहीं एक सूत्र ने बातचीत में बताया, 'जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं धर्मेंद्र उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्हें बाकी घरवालों से दूर आइसोलेट कर दिया गया है। ताकी परिवार पूरी तरह सुरक्षित रहे'।
यह खबर भी पढ़े: .. तो इस वजह से महिलाएं पेट में कोई बात नहीं पचा सकती, जानिए
बीते कुछ महीनों में कोरोना के केस में कमी आने लगी थी, लेकिन अब फिर से कोरोना संक्रमण के हैरान कर देने वाली केसेज़ सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा फिल्म इंडस्ट्री पर भी मंडरा रहा है। बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स है जो इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में आमिर खान, आर माधवन, मिलिंद सोमन, डायेरक्टर रमेश तैरानी, रोहित सराफ और कार्तिक आर्यन ने इस बात की जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। इनसे पहले रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, सिद्दांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, निक्की तंबोली भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3d5a46t
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments