Responsive Ad

दीपिका के नए ऐड पर हॉलीवुड डायरेक्टर ने लगाया चोरी का आरोप, कहीं ये बड़ी बात

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कुछ दिनों पहले एक नया विज्ञापन सामने आया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन अब इस ऐड पर चोरी करने का आरोप लगा है। इस एड में दीपिका एक ब्रांडेड जींस का प्रचार करती दिख रही हैं। अब इस विज्ञापन पर हॉलीवुड के डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला ने कॉन्सेप्ट चोरी करने का आरोप लगाया है।

सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर विज्ञापन कंपनी को घेरते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने नाराज़गी ज़ाहिर की है। सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर उस सेट की फोटोज़ भी शेयर की हैं जिससे दीपिका के एड का सेट मेल खाता नज़र आ रहा है। इन फोटोज़ में सोनी ने एक फोटो दीपिका की भी शेयर की है।

ऐसा जुनून कभी नहीं देखा होगा, लाखों खर्च कर इस लड़की ने पूरे शरीर पर बनवाए टैटू, यहां तक की शरीर के इस नाजुक अंग को भी करवा लिया नीला

इन फोटोज़ को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, ‘कुछ दिन पहले मुझे ये एड दिखाया गया। विज्ञापन देखने के बाद मैं ये देखकर शॉक्ड हो गई कि इसमें Yeh Ballet डांस स्टूडियो के सेट का इस्तेमाल किया गया है। इसका कॉन्सेप्चुअलाइजेशन और क्रिएशन दोनों शैलजा शर्मा ने किया था और शूट खत्म होने के बाद इसे तोड़ दिया गया था। 

बेसिकली... विज्ञापन के डायरेक्टर ने Yeh Ballet देखी और हमारा सेट कॉपी करने के बारे में सोच लिया। क्या ब्रांड और इस एड के डायरेक्टर विदेशों में बिना अनुमति और जानकारी के ऐसा करने के बारे में सोच सकते हैं? अगर उनके क्रिएटिव वर्क के साथ ऐसा किया जाएगा तो वो क्या करेंगे? ये एक चोरी है। हमारी शानदार डिजाइनर के साथ अन्याय है। उसके ये देखकर कैसा लग रहा होगा कि उसका सेट इस्तेमाल किया गया है। 

भारत में चल रहे कॉपीकैट के कल्चर को अब बंद कर देना चाहिए। तब आपको पता चलेगा कि विदेशी प्रोडक्शन कंपन और डायरेक्टर आपसे बेहतर जानते हैं। क्या आप बहुत क्रिएटिव तरीके से बैंक्रप्ट हैं? आपको क्या सोच रहे हैं?’। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2PxnxvT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments