Responsive Ad

सोशल मीडिया पर छाया जाह्नवी कपूर का ब्लैक लुक, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही इस महीने  11 मार्च को रिलीज होने वाली है। इन दिनों जाह्नवी इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। फिल्म के सॉन्ग 'पनघट' में जाह्नवी का रेड एंड ब्लैक आउटफ‍िट में लुक काफी वायरल है। इस ब्लैक लुक को खुद एक्ट्रेस भी पसंद कर रही हैं।  

अब रूही के प्रमोशंस के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक डिजाइनर आउटफ‍िट में अपनी लेटेस्ट फोटोज साझा की है। जाह्नवी ने स्फैगेटी-स्ट्रैप फ्लोर लेंथ वाली ब्लैक ड्रेस पहनी है। इस हाई-थाई स्ल‍िट ड्रेस को जाह्नवी ने सिल्वर स्टेलेटोज के साथ पहना है। एक्सेसरीज में जाह्नवी ने बस अपनी उंगल‍ियों में रिंग्स पहने हैं।  

इस मॉडल की लाइफ स्टाइल हैं सबसे अलग, नहाने में खर्च कर देती है करोड़ों रुपए

उन्होंने अपने इस लुक को डार्क मेकअप के साथ मैच क‍िया था। जाह्नवी ने स्मोकी आईज लुक के लिए ब्राउन श‍िमर आईशैडो, काजल, मस्कारा से आंखों की खूबसूरती को बढ़ाया है।  

लिपस्ट‍िक शेड के लिए उन्होंने लिपग्लॉस का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक दिया है। जाह्नवी की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं।  

इससे पहले भी जाह्नवी ने रूही के प्रामोशन के लिए अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की थीं। जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही में एक्ट्रेस राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अपोजिट काम कर रही हैं। 

रूही के अलावा जाह्नवी दो और फिल्मों में काम कर रही हैं। इनमें से एक गुड लक जेरी की शूट‍िंग को लेकर चर्चा थी। वहीं जाह्नवी की दूसरी फिल्म दोस्ताना 2 है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2MEWRrK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments