अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता कपूर के जन्मदिन पर लिखा रोमांटिक और खूबसूरत संदेश
नई दिल्ली। बॉलीवुड के एवरग्रीन अभिनेता अनिल कपूर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। गुरुवार को अनिल कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी सुनीता कपूर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपनी और सुनीता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके कैप्शन में अनिल ने एक रोमांटिक और खूबसूरत संदेश लिखा हैं।
अनिल ने लिखा- 'मेरी जिंदगी का सारा प्यार सुनीता कपूर के लिए.. ट्रेन के थर्ड क्लास कंपार्टमेंट्स से लेकर लोकल बस, रिक्शा से काली-पीली टैक्सी तक ट्रैवलिंग करने, इकोनॉमी से बिजनेस और फिर फर्स्ट क्लास में उड़ने तक, दक्षिण में कराइकुडी जैसे गांवों में छोटे-छोटे होटलों से निकलकर लेह-लद्दाख में तंबू में रहने तक... हमने अपने चेहरे पर मुस्कान और दिलों में प्यार के साथ यह सब किया है। ऐसे लाखों कारण हैं जिनकी वजह से मैं तुमसे प्यार करता हूं ... आप मेरी मुस्कुराहट के पीछे की वजह हैं और और आपकी वजह से ही हमारा सफर इतनी खुशी के साथ पूरा हुआ है। लाइफ पार्टनर के रूप में पाकर मैं खुद को आज, हर दिन और हमेशा धन्य महसूस करता हूं। ... हैप्पी बर्थडे ... हमेशा ढेर सारा प्यार!'
यह खबर भी पढ़ें: 600 साल पुराने इस चमत्कारी मंदिर की रक्षा करते हैं समुद्री सांप, जानिए इसकी अनोखी कहानी
सोशल मीडिया पर अनिल के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। अनिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। अनिल और सुनीता के बीच प्यार और जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अनिल ने सुनीता को 11 साल डेट करने के बाद 19 मई, 1984 को शादी की थी। अनिल और सुनीता के तीन बच्चे सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर है। अनिल कपूर फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं। 64 साल के अनिल कपूर अपने अभिनय और स्मार्टनेस से यंगस्टर को आज भी कड़ी टक्कर देते हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2P9piiG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments