वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' के लेस्बियन किस को लेकर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये हैरान कर देने वाली बात
नई दिल्ली। टीवी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा ही अपने फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं। वहीं अब निया का एक नया बयान सामने आया है। बीते सालों में आई वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' के लेस्बियन किस को लेकर अब निया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' को रिलीज हुए भले ही तीन साल से ज्यादा समय बीत गया हो, लेकिन निया शर्मा के करियर में ट्विस्ट लाने वाली इस सीरीज का एक सीन आज भी चर्चा में रहता है। यह सीन था जिसमें निया शर्मा ईशा शर्मा किस करती नजर आती हैं। अब ईशा शर्मा के संग इस इंटीमेट सीन को लेकर निया ने नया बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है।
यह खबर भी पढ़े: नागा साधु बनने के लिए महिलाओं को इस कठिन ब्रम्हचर्य का करना पड़ता पालन
साल 2017 में आई इस सीरीज में नजर आए इस लेस्बियन किस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब इस किस पर एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने कहा, 'मैंने ट्विस्टेड में उस समय किसिंग सीन दिए हैं जब ओटीटी प्लेटफॉर्म इतना फेमस नहीं था, लेकिन अब OTT का ओहदा काफी बढ़ चुका है।'
निया ने आगे बताया कि उन्हें ईशा के संग किसिंग सीन करते हुए उन्हें घबराहट हो रही थी। वह बोलीं, 'सच बात यह है कि एक लड़की को किस करने में मुझे घबराहट हो रही थी। उस सीन को करने के बाद मुझे यह विश्वास हो गया कि एक लड़के को किस करना ज्यादा बेहतर होता है।'
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/312xsM7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments