'केसरी' को रिलीज हुए 2 साल हुए पूरे, अक्षय ने इस डायलॉग को सुनकर साइन की थी फिल्म
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज हुए दो साल हो गए है। ऐसे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया। इसके साथ ही अपने पोस्ट में अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि कौनसी एक लाइन ही उनके लिए फिल्म को साइन करने के लिए काफी थी।
अक्षय कुमार ने केसरी के दो साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में फिल्म की झलकियां दिखाई गईं और अभिनेता ने उसके कैप्शन में लिखा, '10000 आक्रमणकारियों के खिलाफ 21 सिख! इस फिल्म को करने के लिए सिर्फ ये एक लाइन मेरे लिए काफी थी। मेरे लिए ये एक बड़े सम्मान की बात थी।'
10,000 invaders vs 21 Sikhs! This one line was enough for me to do the film, and what an absolute honour it was. Celebrating #2YearsOfKesari@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ pic.twitter.com/PWiTENdPVL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 21, 2021
यह खबर भी पढ़े: इस मंदिर में दीपक तेल से नहीं बल्कि पानी से जलता है, जानिए इसका रहस्य
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में 21 सिखों की शौर्य कहानी को दिखाया गया था, जहां वो सब मिलकर 10 हजार अफगानी सैनिकों का अकेले सामना करते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थीं।
अक्षय कुमार इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी से होगी। फिल्म में कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगी जबकि रणवीर और अजय का कैमियो होगा। वहीं इसके बाद अक्षय 'अतरंगी रे', 'बेल बॉटम', 'पृथ्वीराज', 'रक्षाबंधन', 'बच्चन पांडे' और 'राम सेतु' में नजर आएंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3rftQBq
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments