मनोज बाजपेयी के बाद उनकी पत्नी भी हुई कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने कहा- रिकवरी जरा धीमी है
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी कई दिनों से कोरोना से संकर्मित है। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया था। अब खबर आ रही है कि एक्टर की पत्नी नेहा भी कोरोना का शिकार हो गयी हैं। एक वर्चुअल इवेंट में एक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस नियमों को सख्ती से पालन करें।
मनोज बाजपेयी ने इस वर्चुअल इवेंट में कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से घर में क्वारंटीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस को भी सुनिश्चत करना चाहिए कि शूटिंग के दौरान हर कोई कोविड-19 नियमों का पालन करें। अभी सबकुछ सामान्य होने में वक्त लगेगा इसलिए एडजस्ट करें।
यह खबर भी पढ़े: महिलाओं को क्यों नही आती है दाढ़ी-मूछें, जानिए वजह
एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि मैं रिकवर कर रहा हूं। सेहत के हिसाब से देखें तो ये मेरे और मेरी पत्नी के लिए मुश्किल वक्त है। रिकवरी जरा धीमी है। हम अब पहले से ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं। हमारी खैरियत जानने के लिए आपका शुक्रिया। हमें क्वारनटीन हुए 12 दिन हो चुके हैं। मैं जब तक घर पर हूं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब मेरा फाइनल टेस्ट हो और रिपोर्ट निगेटिव आए।
एक्टर की टीम के हवाले से पता चला था कि फिल्म के डायरेक्टर की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मनोज ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है। पिछले दो दिनों में रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बाद मनोज तीसरे बड़े स्टार हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3c6efzv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments