Responsive Ad

तेजस की शूटिंग के लिए जोधपुर से जैसलमेर पहुंची कंगना रनौत, बोलीं- यहां आना बेहद पसंद है

जोधपुर। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत शुक्रवार दोपहर मुंबई से जोधपुर पहुंची। जोधपुर से वे अपनी अगली फिल्म तेजस की शूटिंग में हिस्सा लेने सडक़ मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। मुंबई से आई कंगना अपनी आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लेकर आई। कंगना के साथ विमान से आए दस यात्री कोरोना रिपोर्ट के बगैर ही जोधपुर पहुंच गए थे। बाद में एयरपोर्ट पर ही उनके सैंपल लिए गए।

बता दे कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश से बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर रखी है। ऐसे में किसी दिक्कत से बचने के लिए कंगना अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ में लेकर आई। हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मचारियों ने उनकी रिपोर्ट की जांच की। मुबई से आने वाली फ्लाइट में दस यात्री बगैर रिपोर्ट के ही जोधपुर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उन्हें अलग कर दिया गया। बाद में चिकित्सा विभाग की टीम ने इन सभी के सैंपल लिए। साथ ही सभी दस यात्रियों को रिपोर्ट मिलने तक घर में ही आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई।

यह खबर भी पढ़े: 600 साल पुराने इस चमत्कारी मंदिर की रक्षा करते हैं समुद्री सांप, जानिए इसकी अनोखी कहानी

राजस्थान वीरों की भूमि
एयरपोर्ट पर कंगना ने कहा कि वीरों की भूमि राजस्थान आकर उन्हें हमेशा अच्छा अहसास देता है। मेरी फिल्म भी वीरों पर आधारित है। मैं पूर्व में मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर आ चुकी हूं। मुझे यहां आना बेहद पसंद है। जोधपुर में थोड़ी देर ठहरने के बाद वे कार से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। दरअसल तेजस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है। इस शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए कंगना मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची थी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3w56UYT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments