'99 सॉन्ग्स' के प्रमोशनल ईवेंट में AR Rahman ने हिंदी बोलने पर एंकर को किया ट्रोल, देखें VIDEO
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ए आर रहमान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट '99 सॉन्ग्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वो इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करते भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बीच एक प्रमोशनल ईवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। इस वीडियो में एआर रहमान ईवेंट के एंकर को हिंदी बोलने पर ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं। एंकर ने हिंदी में बोलना जैसे ही शुरू किया वैसे ही रहमान स्टेज से उतर कर नीचे आ गए।
दरअसल, आने वाले प्रोजेक्ट '99 सॉन्ग्स' को लेकर चेन्नई में एक ईवेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एआर रहमान और एहान भट्ट स्टेज पर एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। पीछे से एक एंकर की आवाज सुनाई दे रही है। ये एंकर पहले तमिल में एआर रहमान से कुछ कहती हैं, फिर एहान का स्वागत हिंदी में करती सुनाई देती हैं। एंकर को हिंदी बोलते देख रहमान का मजाकिया अंदाज में उसे ट्रोल करते हुए स्टेज से उतर जाते हैं। हालांकि, बाद में वो ये जाहिर कर देते हैं वो उनका मजाक भर था।
यह खबर भी पढ़े: मेवाड़ के राजा राणा कुंभा का इतिहास, 35 वर्ष की अल्पायु में बनवाए थे 32 किले
'99 सॉन्ग्स' की तो इस फिल्म का निर्देशन विश्वेष कृष्णमूर्ती ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता एहान भट्ट और एडिल्से वारगस लीड रोल में दिखाई देंगे। ये म्यूजिकल फिल्म 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस एल्बम के प्रोड्यूसर और स्क्रीनप्ले राइटर एआर रहमान हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2QIMSDz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments