रिप्ड जींस विवाद पर अदनान सामी ने किया ट्वीट, पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर चल रहे जींस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद पर अदनान ने इतना फनी कॉमेंट किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अदनान सामी एक शख्स की फोटो ट्वीट की, जिसका पेट उसकी शर्ट के दो बटन के बीच के गैप से दिख रहा है। उसके पीछे एक लड़की बैठी है, जो रिप्ड जींस पहनी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अदनान सामी ने ट्वीट कर लिखा, 'चूंकि हम सब कुछ के बारे में बहुत चिंतित हैं, भले ही इससे हमारा लेना-देना हो या नहीं, क्या हम रिप्ड शर्ट के लिए अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं।' अदनान सामी का ये मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
Since we’re so concerned about ‘everything’ regardless of whether it’s our business or not, can we also show concern for RIPPED SHIRTS please??!!!#RippedJeansTwitter
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 19, 2021
#GirlsWhoWearRippedJeans pic.twitter.com/ngKiiz9Prj
यह खबर भी पढ़े: इस देश की लड़कियां नहीं पहन सकती हैं अंडरगार्मेंट्स, जानिए वजह
दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैग रिप्डजींस ट्रेंड करने लगा। तीरथ सिंह रावत ने एक घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ उड़ान भरने वाली एक महिला ने रिप्ड जींस पहन रखी थी और वह एक एनजीओ चलाती है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3f1dDwU
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments