Responsive Ad

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मंदार चंदवादकर को हुआ कोरोना, घर पर किया खुद को आइसोलेट

नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कुछ दिनों पहले ​​सुंदर यानि मयूर वकानी कोरोना से संक्रमित हुए थे। अब खबर हैं कि शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। 

मंदार की सेहत के अलावा शो के निर्माता असित मोदी के लिए चिंता की बात यह है कि हाल में चल रहे सभी ट्रैक भिड़े और उनके परिवार पर ही फोकस थे और मेकर्स को अचानक स्टोरी के लिए अपना ट्रैक चेंज करना पड़ेगा। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रसारणकर्ता और टीम असित मोदी के लिए चुनौती यह है कि वे कहानी को आगे कैसे ले जाएं क्योंकि भिड़े की कोविड ही ​​वह आखिरी चीज थी जिसे वे लंबे समय तक लिखना चाहते थे। 

यह खबर भी पढ़े: शराब पीने के बाद क्‍यों अंग्रेजी बोलने लगते हैं लोग? जानिए कारण

खबर हैं कि शो में मंदार की ऑन-स्क्रीन पत्नी सोनालिका जोशी (श्रीमती माधवी भिडे) और बेटी पलक सिंधवानी (सोनू) लास्ट शूटिंग के समय उनके साथ शूटिंग कर रही थीं। एक सूत्र का कहना है कि, ‘मंदार एक सप्ताह से हल्के लक्षणों के साथ सर्दी का सामना कर रहे थे, धीरे-धीरे उनकी प्रॉब्लम बढ़ती जा रही थी। उन्होंने अपनी परेशानी के लिए डॉक्टर से मिले तो उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराने की सलाह द। उन्हें इसकी थोड़ी आशंका दिख रही थी कि उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आएगा।’

मंदार ने खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की और कहा कि, ‘ठंड के मेरे लक्षण वास्तव में दूर हो गए थे, लेकिन अचानक कल पूजा में मुझे कपूर की गंध नहीं मिल पा रही थी। मुझे लगा कि मैंने गंध की क्षमता खो दी है और खुद कोरोना वायरस का टेस्ट कराने का फैसला कर लिया। टेस्ट कराने के बाद, मैंने तुरंत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की यूनिट को बता दिया कि मैं तब तक शूटिंग से दूर रहूंगा, जब तक मैं फिर से ठीक नहीं हो जाता। मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं, लेकिन मैं हर संभव देखभाल कर रहा हूं। मैंने अपने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया हूं।’

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3s3ZOSl
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments