जन्मदिन विशेष / टाइगर श्रॉफ : 'श्रॉफ' सचमुच 'टाइगर' है
मुंबई। सिल्वर स्क्रीन में अपने शरीर सौष्ठव की बदौलत टीन एजर्स के दिल-ओ-दिमाग में जगह बनाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ मंगलवार को 31 साल के हो जाएंगे। अभिनेता जैकी श्रॉफ और आयशा दत्त के घर 2 मार्च 1990 को मुंबई में जन्मे टाइगर का असल नाम जय हेमंत श्रॉफ है। मगर उन्हें सारा जमाना 'टाइगर' पुकारता है। टाइगर की पहली फिल्म हीरोपंती (2014) को दर्शकों ने बेपनाह मुहब्बत दी। यह फिल्म हिट रही। समीक्षकों ने भी टाइगर के अभिनय को सराहा। वैसे इनके पिता जैकी को भी पहले अक्षर एच से शुरू होने वाली फिल्म से शोहरत मिली थी। वह फिल्म थी-हीरो। इस दृष्टि से 'एच' पिता-पुत्र के लिए फायदेमंद रहा।
टाइगर श्रॉफ को हीरोपंती के लिए अब तक चार अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें प्रतिष्ठित आइफा का मेल डेब्यू अवार्ड भी शामिल है। टाइगर ने पिछले साल गायक के रूप में गीत 'अनबिलीवेबल' को आवाज दी। इस गीत को उनकी प्रभावी आवाज के कारण युवा पीढ़ी ने जमकर गुनगुनाया। टाइगर की मां आयशा भी अभिनेत्री हैं। कृष्णा उनकी छोटी बहन है। टाइगर फिल्मों के अलावा 'जिंदगी मैं आ रहा हूं' और 'चल वहां जाते हैं' वीडियो एलबम में दिख चुके हैं। पिछले साल उनकी बागी-3 रिलीज हो चुकी है। इसका प्रदर्शन औसत रहा। इसे हीरोपंती जैसा प्यार नहीं मिला। टाइगर की 2016 में आई बागी हिट रही थी। टाइगर के हिस्से में कुछ और फिल्में हैं। मसलन- ए फ्लाइंग जट्ट (2016), मुन्ना माइकल (2017), बागी (2018), स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019) और वार (2019) हैं।
टाइगर श्रॉफ को बड़े पर्दे में लाने का श्रेय साजिद नाडियावाला को है। यह शायद कम लोग जानते हैं कि फिल्म धूम 3 के दौरान टाइगर ने ही अभिनेता आमिर खान को उनकी बॉडी बनाने में मदद की थी। टाइगर श्रॉफ की मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स में गहरी दिलचस्पी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर बहस के दौरान टाइगर ने बेहद संतुलित राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि यह सच है कि हमारे लिए यहां एंट्री तो आसान है लेकिन खुद को साबित करने के लिए दोगुना मेहनत करनी पड़ती है। हमारे ऊपर प्रेशर भी ज्यादा होता है।
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dYaaPi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments