Responsive Ad

AR Rahman की 99 सांग्स का ट्रेलर रिलीज, पुराने और नये जमाने के खिलाफ एक शख्स के संघर्ष की कहानी

नई दिल्ली। भारत में म्यूजिक का ऑस्कर लाने वाले एआर रहमान अब फिल्म  प्रोड्यूस करने जा रहे है। इस फिल्म का नाम 99 सांग्स है, जो तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी में भी रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। 

99 सॉन्ग्स 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। एआर रहमान ने फ़िल्म का निर्माण करने के साथ सह-लेखन भी किया है। फ़िल्म से विश्वेश कृष्णामूर्ति बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, इस फ़िल्म के ज़रिए एहान भट्ट बतौर लीड एक्टर अभिनय की पारी शुरू कर रहे हैं। उनके साथ एडिल्सी वरगैस फीमेल लीड में हैं। मनीषा कोईराला भी एक अहम किरदार में हैं। रहमान ने फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया में भी शेयर किया है। 


यह खबर भी पढ़े: किशोरावस्था में किस हॉट टॉपिक पर बातें करती है लड़कियां, जानकार आपका भी सिर हिल जायेगा

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बचपन में संगीत से दूर रहने की सख़्त हिदायत दी जाती है, मगर बड़ा होकर वो संगीत के ज़रिए ख़ुद की खोज करता है। 99 सॉन्ग्स का निर्माण रहमान की कंपनी वाईएम मूवीज़ ने जियो स्टूडियोज़ के साथ मिलकर किया है। इस बारे में लीजेंड्री संगीतकार ने कहा- 99 सॉन्ग्स पुराने और नये ज़माने के ख़िलाफ़ एक शख्स के संघर्ष की कहानी है।

इस फ़िल्म के ज़रिए निर्देशक विश्वेश कृष्णामूर्ति के साथ एहान भट्ट और एडिल्सी वरगैस को इंट्रोड्यूस करके ख़ुश हूं। मनीषा कोईराला, लीज़ा रे और संगीत क्षेत्र के दिग्गजोंं रंजीत बरोट और राहुल राम के साथ काम करने शानदार अनुभव रहा। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2QosqaL
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments