Responsive Ad

एडवेंचर और कॉमेडी से भरपूर 'हैलो चार्ली' का ट्रेलर रिलीज, 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर होगी स्ट्रीम

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आदर जैन और जैकी श्रॉफ की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'हैलो चार्ली' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, तब भी इसे अब तक 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  

फिल्म के निर्देशक पंकज सारस्वत हैं। एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'हेलो चार्ली' का ट्रेलर एक एडवेंचर कॉमेडी की अजीबोगरीब दुनिया से हमारा परिचय कराता है, जिसमें गोरिल्ला टोटो और भोले-भाले चार्ली (आदर जैन) के बीच की केमिस्ट्री और उनकी मजेदार हरकतें देखने को मिलती हैं। 

पंकज सारस्वत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्लोका पंडित, एलनाज नौरोजी, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला, गिरीश कुलकर्णी और भरत गणेशपुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

यह खबर भी पढ़े: इस गांव की आधी आबादी हैं बौनी, इस रहस्य के जवाब को आज तक नहीं ढूंढ पाए वैज्ञानिक

जैकी श्रॉफ ने एक बयान में कहा, 'किसी भी कॉमेडी फिल्म में काम करते हुए हमेशा बहुत मजा आता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इस जॉनर की फिल्में करना आसान काम नहीं है। इतनी मुश्किल फिल्म को इतनी आसानी से बनाने का श्रेय निर्देशक और उनके तकनीशियनों की शानदार टीम को जाता है, जो इस तरह की कठिन फिल्म को इतना सरल बना देती है। इस फिल्म के लिए काम करना वास्तव में मजेदार रहा। जैकी ने सहयोगी कलाकारों के बेहतरीन काम और ऊर्जा की सराहना भी की। 

वहीं आदर जैन ने कहा, 'हमने यह फिल्म पूरे दिल से और ईमानदारी के साथ बनाई है। उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी'। 'हैलो चार्ली' 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3939XqM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments