दिग्गज फिल्मेमकर और राइटर सागर सरहदी का 88 साल की उम्र में निधन
मुंबई। दिग्गज फिल्ममेकर और राइटर सागर सरहदी का 22 मार्च,2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 88 साल के थे। सागर सरहदी ने अपने फिल्मी करियर में 'नूरी', 'बाजार', 'कभी कभी', 'सिलसिला', 'चांदनी', 'दीवाना' और 'कहो ना प्यार है' जैसी शानदार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी। इसके अलावा उन्होंने साल 1982 में आई स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'बाजार' निर्देशित की थी और साल 1984 में फारुख शेख, नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी की फिल्म 'लोरी' को प्रोड्यूस किया था।
Sad to know about d demise of Sagar Sarhadi ji a well known writer,director due 2 heart attack .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 22, 2021
Some of hs well known films as writer wr #KabhieKabhie #NOORIE #chandni #DoosraAadmi #Silsila .
He also wrote &directed #Bazaar .
It’s a great loss to d film industry.
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/VxPxc1TFhw
सागर सरहदी के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सागर सरहदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-'हार्ट अटैक से जाने-माने लेखक, निर्देशक सागर सरहदी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। राइटर के तौर पर उनकी कुछ जानी-पहचानी फिल्में 'कभी कभी', 'नूरी', 'चांदनी', 'दूसरा आदमी', 'सिलसिला' हैं। उन्होंने 'बाजार' का निर्देशन भी किया था। यह इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है। ओम शांति।'
यह खबर भी पढ़ें: मेवाड़ के राजा राणा कुंभा का इतिहास, 35 वर्ष की अल्पायु में बनवाए थे 32 किले
11 मई , 1933 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद के निकट बफ्फा शहर में जन्मे सागर सरहदी का असली नाम गंगा सागर तलवार था। बाद में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सीमांत प्रांत के साथ अपना ताल्लुक बताने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर सागर सरहदी रख लिया था। वे उर्दू राइटर थे और उन्होंने कई छोटी कहानियां और प्ले भी लिखे थे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3f4oqGD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments