आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' में हुई अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह की एंट्री
नई दिल्ली। बॉलीवुड में हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पिछले साल के अंत में अपनी आगामी फिल्म 'डॉक्टर जी' की घोषणा की थी। हालांकि इस फिल्म के बारे कोई खास जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब इस फिल्म में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह की एंट्री हो गई है और वह फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट लीड रोल में नजर आयेगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- 'रकुलप्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना पहली बार साथ में स्क्रीन साझा करेंगे। यह एक कैंपस ड्रामा कॉमेडी फिल्म होगी। यह फिल्म अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित एवं जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित हैं।'
RAKUL PREET OPPOSITE AYUSHMANN KHURRANA... #RakulPreetSingh and #AyushmannKhurrana will share screen space for the first time in #DoctorG... A campus comedy drama... Directed by Anubhuti Kashyap... Produced by Junglee Pictures. pic.twitter.com/gcgjdz1frl
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2021
'डॉक्टर जी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी। रकुलप्रीत इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में आयुष्मान डॉक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम डॉक्टर उदय होगा।आयुष्मान के लिए यह पहला मौका होगा जब वह किसी फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। गली पिक्चर्स के साथ आयुष्मान की ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले जंगली पिक्चर्स और आयुष्मान ने साथ साथ ‘बरेली की बर्फी’ (2017) और ‘बधाई हो’ (2018) में काम किया है। वहीं फिल्म में रकुलप्रीत एक मेडिकल स्टूडेंट के किरदार में होगी और फिल्म में उनके किरदार का नाम डॉक्टर फातिमा होगा। जंगली पिक्चर्स के साथ रकुलप्रीत की यह पहली फिल्म होगी। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं। बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म होगी।
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2NUnPvT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments