Responsive Ad

64 साल के हुए जैकी श्रॉफ, पत्नी आयशा श्रॉफ ने खास अंदाज में दी बधाई

मुंबई। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। आयशा श्रॉफ ने जैकी श्रॉफ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-'वर्ल्ड के बेस्ट फादर का जन्मदिन भरपूर खुशियों वाला रहे और दुनिया के सबसे दिलदार शख्स!' 


आयशा के इस पोस्ट के जरिये जैकी के फैंस एवं मनोरंजन जगत की हस्तियां जैकी श्रॉफ के इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं। अभिनेता जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है। जैकी श्रॉफ ने साल 1982 में देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 

लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1983 में आई सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके बाद जैकी कई हिट फिल्मों में नजर आये और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता। जैकी श्रॉफ ने 5 जून, 1987 को आयशा श्रॉफ से शादी की है । आयशा और जैकी के दो बच्चे अभिनेता टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ कई फिल्मों में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के कॉप ड्रामा सूर्यवंशी, सलमान खान के एक्शन ड्रामा राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई और संजय गुप्ता की मल्टी-स्टारर मुंबई सागा शामिल हैं।



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3oCPy0w
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments