Responsive Ad

कंगना रनौत ने शेयर की स्वरा भास्कर के साथ फोटो, बोलीं- थोड़ा बोरिंग दिन था तो सोचा तुम्हें छेड़ दिया जाए

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीते दिन अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर निशाना साधा है। इस पर स्वरा भास्कर ने कहा है कि वह उनकी बोरियत दूर करने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगी। कंगना ने एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें कंगना और स्वरा एक ही तरह के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। दोनों ने गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी है और सफेद ब्लाउज पहन रखा है। इसके अलावा दोनों ने गले में बड़ा नेकलेस भी पहन रखा है। 

Swara Bhaskar

इस फोटो में स्वरा भास्कर के सिर पर एक बड़ा सर्कल कर उन्हें 'क्रास' यानी दुर्घटना बताया गया है। जबकि कंगना रनोट को 'क्लास' बताया गया है। इस फोटो को ट्वीट कर कंगना ने कहा, 'यह सब क्या कह रहे हैं! ऐसा है क्या स्वरा?'

कंगना ने एक और ट्वीट में कहा, 'हां थोड़ा बोरिंग दिन था तो सोचा स्वरा भास्कर जी को छेड़ दिया जाएl' इस पर स्वरा भास्कर ने कहा है, 'मैं तुम्हारी बोरियत दूर करने के लिए हमेशा मौजूद रहूंगी। तुम्हें पता है मैं तुमसे प्यार करती हूं।'

वहीं इन दोनों की बढ़ती दोस्ती देखकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एक मिनट, एक मिनट यह मैं क्या देख रहा हूं।' कंगना और स्वरा भास्कर कई विषयों पर एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं। कंगना रनोट ने स्वरा भास्कर को बी ग्रेड अभिनेत्री बताया था। तब से दोनों लड़ते नजर आते है। 

Kangana Ranaut

कंगना ने हाल ही में कहा था कि वह किसी के लिखे मैसेजेस नहीं पढ़ती है। इसपर स्वरा भास्कर ने लिखा था, 'हा हा हा आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। एक लिबरल की ओर से प्यार।' 

यह खबर भी पढ़े: The Kapil Sharma Show: फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा हैं कपिल शर्मा का शो



from Entertainment News https://ift.tt/3qMEXBH
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments