कंगना रनौत ने शेयर की स्वरा भास्कर के साथ फोटो, बोलीं- थोड़ा बोरिंग दिन था तो सोचा तुम्हें छेड़ दिया जाए
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीते दिन अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर निशाना साधा है। इस पर स्वरा भास्कर ने कहा है कि वह उनकी बोरियत दूर करने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगी। कंगना ने एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें कंगना और स्वरा एक ही तरह के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। दोनों ने गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी है और सफेद ब्लाउज पहन रखा है। इसके अलावा दोनों ने गले में बड़ा नेकलेस भी पहन रखा है।
इस फोटो में स्वरा भास्कर के सिर पर एक बड़ा सर्कल कर उन्हें 'क्रास' यानी दुर्घटना बताया गया है। जबकि कंगना रनोट को 'क्लास' बताया गया है। इस फोटो को ट्वीट कर कंगना ने कहा, 'यह सब क्या कह रहे हैं! ऐसा है क्या स्वरा?'
Always happy to help alleviate your boredom Kangana.. you know I love you :) 💜 https://t.co/PdExEfm36K
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 24, 2021
कंगना ने एक और ट्वीट में कहा, 'हां थोड़ा बोरिंग दिन था तो सोचा स्वरा भास्कर जी को छेड़ दिया जाएl' इस पर स्वरा भास्कर ने कहा है, 'मैं तुम्हारी बोरियत दूर करने के लिए हमेशा मौजूद रहूंगी। तुम्हें पता है मैं तुमसे प्यार करती हूं।'
Yeh sab kya keh rahe hain !! Aisa hai kya ? @ReallySwara https://t.co/goyl9sWKhT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2021
वहीं इन दोनों की बढ़ती दोस्ती देखकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एक मिनट, एक मिनट यह मैं क्या देख रहा हूं।' कंगना और स्वरा भास्कर कई विषयों पर एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं। कंगना रनोट ने स्वरा भास्कर को बी ग्रेड अभिनेत्री बताया था। तब से दोनों लड़ते नजर आते है।
कंगना ने हाल ही में कहा था कि वह किसी के लिखे मैसेजेस नहीं पढ़ती है। इसपर स्वरा भास्कर ने लिखा था, 'हा हा हा आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। एक लिबरल की ओर से प्यार।'
यह खबर भी पढ़े: The Kapil Sharma Show: फैंस के लिए बुरी खबर, बंद होने जा रहा हैं कपिल शर्मा का शो
from Entertainment News https://ift.tt/3qMEXBH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments