Responsive Ad

SSR केस: बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रग पैडलर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में ड्रग्स और नगदी बरामद

मुंबई। बॉलीवुड ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बड़ी कारवाई करते हुए एक बड़े ड्रग्स सप्लायर को अपनी हिरासत में लिया है। एनसीबी ने इसके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की है। अब एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री के मुख्‍य ड्रग्स सप्लायर आज़म शेख पर शिकंजा कसा है।

Sushant Singh Rajput

जानकारी के मुताबिक, अंधेरी के मिल्लत नगर में इसके घर पर एनसीबी ने रेड की तो यहां से 5 किलो मनाला क्रीम, जिसका दाम ढाई करोड़ है, थोड़ी अफीम एवं 13 लाख रुपए नगद जब्त किए। इस पर कारवाई एक बड़े ड्रग्स पैडलर रिगेल महाकाल की गिरफ़्तारी और पूछताछ के पश्चात हुई। 

आज सवेरे से जिस बड़े ड्रग्स सप्लायर पर रेड चल रही है, उसका नाम आज़म शेख है, इसको एनसीबी ने हिरासत में लिया है। ये ड्रग्स पैडलर रिगेल अनुज केसवानी को ड्रग्स प्रदान करता  देता था एवं अनुज ही रिया चक्रवती सुशांत को ड्रग्स भिजवाता था। 

Sushant Singh Rajput

मुंबई के फिल्मी क्षेत्रों में आजम की ही ड्रग्स सप्लाई होती थी। इसके यहां से ढाई करोड़ की ड्रग्स प्राप्त हुई है। साथ ही अदालत ने रिगेल को दो दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़े: अब बिहार पुलिस के लिए जी का जंजाल बना शराबबंदी कानून, लागू करने में विफल रहने पर 3 थानेदार सेवा से निलंबित



from Entertainment News https://ift.tt/39UJahN
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments