Responsive Ad

IMBD की सूची में टॉप पर Sushant की एक्ट्रेस संजना सांघी, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी की पहली बॉलीवुड फिल्म और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है। अब खबर हैं कि संजना सांघी आईएमबीडी की सूची में टॉप पर अपनी जगह बनाई है।  

Sanjana Sanghi

संजना सांघी को उन अभिनेत्रियों में शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया में बेहतर प्रदर्शन किया है। संजना के बाद सूची में 'मिर्जापुर 2' की ईशा तलवार, हर्षिता गौर, स्वस्तिका मुखर्जी और आहना कुमरा जैसी अभिनेत्रियां हैं। 

Sanjana Sanghi

'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहरा स्टोरी' की श्रेया धनवंतरी इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है। उनके अलावा, लिस्ट में तृप्ति डिमरी, जयदीप अहलावत, निथ्या मेनन और निहारिका लायरा दत्त भी शामिल हैं। आईएमबीडी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग्स से प्राप्त आंकड़ों के इस्तेमाल से यह सूची बनाई जाती है, जो वास्तव में मासिक तौर पर आईएमबीडी विजिटर्स के बीस करोड़ से अधिक पेज व्यूज पर आधारित होते हैं। 

Sanjana Sanghi

संजना सांघी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आदित्य रॉय कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ओम: द बैटल विदइन' में स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी। विदेश में एक शेड्यूल के साथ भारत के तीन शहरों में शूट किया जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर मुश्किलों में फंसी कंगना रनौत, देशभर में नफरत और असामंजस्य फैलाने का लगा आरोप



from Entertainment News https://ift.tt/37umIJo
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments