Responsive Ad

सायरा बानो की सांस हैं Dilip Kumar, जानिए कैसे हुई थी पहली मुलाकात और फिर मिसाल बन गई ये जोड़ी

नई दिल्ली | बॉलीवुड के सीनियर और बेहतरीन अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) इन दिनों थोड़े बीमार चल रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी सायरा बानो ने फैंस से दिलीप साहब के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने को कहा था। दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 98 साल के हो जाएंगे। बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के फैंस दुनियाभर से उन्हें शुभकामना संदेश भेजने शुरू कर चुके हैं। वहीं सायरा बानो उनका खास ख्याल रख रही हैं। दिलीप कुमार और सायरा बानो (Saira Bano) के प्यार की मिसाल आज भी लोगों को दी जाती है। दोनों के रिश्ते की गहराई युवा कपल्स के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं। सायरा पति दिलीप कुमार की सेवा अपने प्यार में करती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें दिलीप साहब को लेकर और कुछ लगता था।

साल 1966 में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली थी। दोनों ने हमेशा ही हर स्थिति में एक दूसरे का साथ निभाया है। शादी के शुरुआती दिनों में सायरा बानों पति दिलीप कुमार को काम के कारण ज्यादा वक्त नहीं दे पाती थीं। उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया था कि मैं दिलीप कुमार के साथ सुबह की चाय तक नहीं पी पाती थी लेकिन फिर भी वो कुछ नहीं कहते थे। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनकी केयर करती हूं क्योंकि ये मुझे अच्छा लगता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gpggHH
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments