Responsive Ad

शोएब इब्राहिम ने ऑनस्क्रीन मां दिव्या के निधन पर जताया शोक, बोले- आपको हमेशा इस क्यूट स्माइल के साथ याद करुंगा

नई दिल्ली। अभिनेत्री दिव्या भटनागर के अकस्मात निधन से फैन्स के साथ टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी दुखी हैं। टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी ऑनस्क्रीन मां और एक्ट्रेस दिव्या के निधन पर शोक जताया है। शोएब ने दिव्या के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह उन्हें हमेशा उनकी मुस्कान के साथ याद करेंगे।

शोएब ने दिव्या के साथ एक खूबसूरत थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मैं आपको हमेशा इस क्यूट स्माइल के साथ याद करुंगा।' तस्वीर में शोएब, दिव्या की गोद पर सिर रखकर लेटे नजर आ रहे हैं, जबकि दिव्या कैमरे की ओर स्माइल कर रही हैं। शोएब और दिव्या ने टीवी शो 'जीत गई तो पिया मोरे' में एक साथ काम किया था। जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो में शोएब ने वरुण बाबर का रोल अदा किया था। दिव्या ने इस शो में वरुण की मां बसंती का रोल अदा किया था। शो 2018 में ऑफ एयर हो गया था।

Divya Bhatnagar

आपको बता दें कि दिव्या को स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। दिव्या के निधन पर शो में उनके को-स्टार हिना खान, करण मेहरा और निधि उत्तम समेत अन्य सितारों ने भी शोक जताया है। 

Divya Bhatnagar

दिव्या की बेस्ट फ्रेंड देवोलिना भट्टाचार्जी ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। वहीं एक लेटेस्ट पोस्ट में देवोलिना ने दिव्या के पति गगन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। देवोलिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

इस वीडियो में देवोलिना ने कहा, 'गगन आखिर तुम्हारी औकात क्या है? इंडस्ट्री में यदि तुम्हें कुछ लोग जानते हैं तो वह भी दिव्या की वजह से। तेरे खिलाफ सिर्फ दिव्या का परिवार नहीं बल्कि मैं भी थी क्योंकि हम तेरे बारे में जानते थे, लेकिन दिव्या तेरे प्यार में पागल थी, उसने हमारी नहीं सुनी और इसी वजह से मेरी और उसकी बात बंद हो गई थी।'

यह खबर भी पढ़े: आमिर खान की लाडली Ira Khan, बिकिनी में शेयर की hot तस्वीरें



from Entertainment News https://ift.tt/3mXb2VZ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments