Responsive Ad

बॉलीवुड में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर जीतेंद्र, एक्टर का डांसिंग और ड्रेसिंग स्टाइल आज भी हैं चर्चा में...

डेस्क। बॉलीवुड में डांसिंग की बात जंपिंग जैक जीतेंद्र के बिना पूरी नहीं हो सकती है। जीतेंद्र की अनोखी डांसिंग स्टाइल को हिम्मतवाला के गानों नैनो में सपना, ताकी ओ ताकी, फ़र्ज मूवी में मस्त बहारों का मैं आशिक और हमजोली फिल्म के सॉन्ग ढल गया दिन से जो पहचान मिली वो आज तक सदाबहार बनी हुई है।  

जीतेंद्र को उनके डांसिंग के अलावा खास ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी याद किया जाता है। वे फिल्मों ज्यादातर बेहद सॉफिस्टीकेटेड कपड़ों में ही नजर आते रहे हैं। अपनी सफेद पैंट औऱ सफेद जूतों से उन्होंने एक निजी फैशन ट्रेंड स्टार्ट कर दिया था जो उस समय काफी पाप्युलर हुआ। 

कहा जाता हैं कि फिल्म फर्ज के सॉन्ग मस्त बहारों का मैं आशिक के लिए जो कपड़े उन्होंने रैंडमली सलेक्ट किए थे वो ही बाद में बॉलीवुड में उनकी ट्रेडमार्क स्टाइल बन गई। कुछ अर्सा पहले जब एक डांस रियल्टी सो पर उनसे उनकी ड्रेसिंग को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने मुस्करा कर कहा कि सफेद या लाइट कलर वो इसलिए पहनते रहे हैं क्योंकि डार्क कपड़ों में उनका कद छोटा लगता था।

जीतेंद्र को आज भी लोग उनकी हंसमुख स्क्रीन इमेज, पर्दे पर एक जैंटिलमैन लुक के साथ नजर आने और सबसे ऊपर लगभग हर वक्त सफेद डांसिंग शूज पहने हुए दिखने के लिए याद करते हैं। ये सब कुछ जैसे उनका ट्रेडमार्क बन चुका था।

यह खबर भी पढ़े: पद्मिनी कोल्हापुरी ने इन 2 फिल्मों में दिए थे बेहद बोल्ड सीन, ब्लैक में बिके थे टिकट



from Entertainment News https://ift.tt/2IJbHvy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments