नेहा कक्कड़ ने किया फर्स्ट किस पर लिप सिंक, पति रोहनप्रीत सिंह ने कहा- शोना बाबू
नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब नेहा ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस गाने में नेहा, हनी सिंह के गाने फर्स्ट किस पर लिप सिंक कर रही हैं। वीडियो में नेहा के क्यूट एक्सप्रेशन्स आपका दिल जीत लेंगे। फैन्स भी नेहा की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं पति रोहनप्रीत सिंह ने भी वीडियो पर कमेंट किया है। रोहनप्रीत ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, शोना बाबू।
हाल ही में एक ऐप सॉन्ग ने नेहा को टॉप हिंदी फीमेल आर्टिस्ट 2020 का टैग दिया है। इसकी जानकारी खुद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी। इतना ही नहीं, ऐप ने नेहा को टॉप पंजाबी फीमेल आर्टिस्ट भी बताया है। ऐप पर दूसरे आर्टिस्ट की तुलना में नेहा के गानों को 66,1204 लोगों ने सुना है। नेहा ने इस पोस्ट को शेयर करते अपने फैन्स को शुक्रिया कहा है। इस पर रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट किया, 'तुम क्वीन हो और हमेशा रहोगी। तुमने हमें गर्व महसूस कराया। मैं एक प्राउड पति हूं।'
नेहा और रोहनप्रीत दोनों सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के लिए साथ आए थे। दोनों तभी पहली बार मिले थे। रोहनप्रीत सिंह ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह रियल लाइफ में उन दोनों के लिए सच हो जाएगा।
रोहनप्रीत ने कहा था, 'हम दोनों पहली बार नेहू द व्याह गाने के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। मुझे नहीं पता था कि नेहा ने गाने की लाइन्स कैसी लिखी हैं। और, यह भी नहीं जानता था कि ये लाइन्स हमारी रियल लाइफ में एक दिन सच हो जाएंगी। इस गाने ने अच्छे के लिए मेरी जिंदगी बदली है।'
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: निक्की तंबोली के बाद राहुल वैद्य भी हुए घर से बाहर, फिनाले में पहुचें ये 4 कंटेस्टेंट
from Entertainment News https://ift.tt/3lNW5nZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments